जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी मिले गोलीकांड में शहीद हुए असगर अली के परिवार से*
*जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी मिले गोलीकांड में शहीद हुए असगर अली के परिवार से*
*देश का दर्पण / बाबू अंसारी*
*जयपुर।* मुंबई ट्रेन फायरिंग में मौत मामला जयपुर के भट्टा बस्ती निवासी असगर अली की गोली लगने से मौत
मंत्री डॉ.महेश जोशी पहुंचे मृतक असगर अली के निवास
पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया मंत्री डॉ.महेश जोशी ने
मंत्री डॉ. महेश जोशी ने घटना को बताया दु:खद पीड़ित परिवार को फोरी तौर उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता अपनी तरफ से मृतक के परिवार को दी 50 हजार रुपए की सहायता इसी के साथ सरकार से भी आर्थिक सहायता देने का दिया आश्वासन मंत्री डॉ. महेश जोशी ने परिवार के लिए आशियाना बनवाने का भी दिया आश्वासन और परिवार के हर सुख-दु:ख में साथ खड़े रहने की भी कही बात
Comments
Post a Comment