ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन, टीमों को मेडल देकर किया सम्मानित


ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन, टीमों को मेडल देकर किया सम्मानित

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी |राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023आयोजन प्रभारी व जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि बाबु लाल डुकिया व सहप्रभारी सुरेश कुमार दाधिच ने बताया कि ग्रामीण खिलाड़ीयों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 खो खो कबड्डी, वालीबॉल,शुटिंग वालीबाल‌,क्रिकेट, फुटबाल,रस्सा ‌कसी फाइनल मुकाबले जीतकर इंदावड विजेता रही।आज के समापन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायकरामचंद्र जारोडा,गांधी दर्शन जन अभाव समिति प्रभारी जगदीश ‌नारायण,अयुब खान DLM( राष्ट्रीय कांग्रेस दिल्ली) मौलाना मोईनुद्दीन तहसीलदार भागीरथ चौधरी,दौलत राम गोदारा,नंदु मेहरिया,गोविन्द राम सरपंच दताणी,मदनलाल चौधरी,विकास अधिकारी डा भंवरलाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राम खोजा,आरपी मुरलीधर रांकावत व हरिओम शर्मा,नियाज़ मोहम्मद खान
मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। 

खेलों के परिणाम निम्न रहे
 कबड्डी मुख्य कोच (महिला )मधु चौधरी व कब्बड्डी मुख्य कोच (पुरुष) पुरखाराम लटियाल व रामजीवन कवलादा( प्रबोधक) ने बताया की टीम कब्बड्डी पुरुष कोच कब्बड्डी पुरुष वर्ग पुदलू व महिला वर्ग मे् कुरडाया विजेता रहे। वालीबाल‌ के मुख्य कोच सुखा राम ने बताया कि वालीबॉल में बीटन ने नेतडिया को 3-2 से हरा कर मेड़ता ब्लाक पर विजेता रही । महिला वॉलीबॉल ,(कोच) फ़िरदौस ख़ान ने बताया कि महिला वॉलीबॉल में बीटन विजेता रही। शुटिंग वालीबॉल प्रभारी रामजीवण ने बताया कि शुटिंग वालीबाल‌ फाइनल में डांगावास विजेता रही । फुटबॉल प्रभारी अशोक कुमार सामरिया ने बताया कि महिला में हरसोलाव व पुरुष में रेण विजेता रही ।रस्सा ‌कसी में इनदावड विजेता रही।खो-खो के प्रभारी गोरधन राम ने बताया कि बालिका वर्ग में फाइनल खेडुली मेड़ता ब्लाक में विजेता रही ।क्रिकेट में ओपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुरुष फाइनल इनदावड व नेतडिया के मध्य खेला गया मुकाबले में इनदावड मेड़ता ब्लाक की चैंपियन बनी महिला क्रिकेट में दताणी विजेता रही।। सेमीफाइनल व फाइनल निर्णायक मुकाबलों में नियाज़ मोहम्मद खान , योगेश टाक रियाजुदीन ने एम्पायर की । शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर टेलर कैलाश घटियाला मोहम्मद शब्बीर शब्बीर चौधरी पप्पू राम जगदीश गुर्जर भंवरलाल लामरोड़ मैदान में निर्णायक के रुप मे कर्तव्य निष्ठा से अपनी सेवाएं दी। ब्लाक शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह बेड़ा ने बताया कि खेलों के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षक खेलो को नियमानुसार खिलाने व निष्पक्षता से खिलाऐ।और अपनी मेहती जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करें। जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि बाबु लाल डुकिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों, मेड़ता ब्लाक के समस्त शारीरिक शिक्षकों प्रतिनियुक्ति पर लगे सभी कार्मिकों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का ध्वज अवतरण के साथ समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता