मेड़ता सिटी में पांच दिवसीय विशाल नगर परिक्रमा 8 अगस्त से होगी शुरू,नगर परिक्रमा के बहुरंगी पोस्टर का समारोह पूर्वक हुआ विमोचन
मेड़ता सिटी में पांच दिवसीय विशाल नगर परिक्रमा 8 अगस्त से होगी शुरू,नगर परिक्रमा के बहुरंगी पोस्टर का समारोह पूर्वक हुआ विमोचन
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी। मीरा नगरी मेड़ता सिटी में हर वर्ष पांच दिवसीय नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है| इसी के तहत इस वर्ष भी विशाल नगर परिक्रमा 8 अगस्त से चारभुजा मंदिर से शुरू होगी।
नगर परिक्रमा के बहुरंगी पोस्टर का आज चारभुजा मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक विमोचन किया गया। मीरा नगर परिक्रमा सेवा समिति के सदस्य फकीरचंद शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त से 12 अगस्त तक नगर परिक्रमा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालु मेड़ता क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों की पैदल यात्रा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर मीरा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा शर्मा रजत ने कहा कि मीरा नगरी मे धार्मिक आयोजन के नाम से पहचानी जाती है | इस तरह के धार्मिक आयोजन करने से नागरिको मे धार्मिक भावना जागृत होती है|
इस मौके पर सतोष शर्मा,महेंद्र शर्मा, कैलाश पुजारी,नोरत शर्मा, राम कुमार जांगिड़,प्रदीप व्यास, सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment