कोलकाता न्यूज़,,केंद्र सरकार ने 95 पेंशनधारियों को ईपीएफ से वंचित कर दिया


केंद्र सरकार ने 95 पेंशनधारियों को ईपीएफ से वंचित कर दिया


देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता समीर दास कोलकाता:--

केंद्र सरकार की अभावग्रस्तता के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन समिति (एनएसी) पश्चिम बंगाल शाखा का एक दिवसीय भूख हड़ताल,सत्याग्रह आंदोलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पेंशन फंड कर्मचारियों का पैसा कर्मचारियों को ठीक से वापस नहीं किया जा रहा है यहां तक कि ईपीएफ 95 न्यूनतम पेंशन 10000 रुपये भी पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके बाद, ईपीएस-95 पेंशनभोगी इस तथ्य के विरोध में भूख हड़ताल पर चले गए कि 30 लाख से अधिक पेंशनभोगी न्यूनतम पेंशन पर जीवन यापन कर रहे हैं। लगभग 300 सौ पेंशनभोगियों ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तेज धूप और बारिश का सामना करते हुए कोलकाता में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल में भाग लिया। पश्चिम बंगाल शाखा अध्यक्ष तपन दत्ता के भाषण से केंद्र सरकार के अंतिम अपमान का पता चला। आज वे केंद्र सरकार की वंचना के शिकार हैं। देश में 72 लाख पेंशनभोगियों में से 23 लाख पेंशनभोगियों को 1000 रुपये से कम पेंशन मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि हम भिखारी नहीं हैं. जैसा कि केंद्र सरकार ने बताया, हम अच्छी पेंशन के लिए अपने पूरे कामकाजी जीवन में अपने वेतन से पैसे बचा रहे हैं। लेकिन आज हमारी मांग है कि इस ईपीएस 95 पेंशन की न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये हो और हमें महंगाई भत्ता देना पड़े. और सभी ईपीएस पेंशनभोगियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा। हमने रक्तदान करने के लिए कई याचिकाएं, आंदोलन, लिखित पत्र प्रस्तुत किए हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से दो बार हुई मुलाकात में आज तक स्वाद के अलावा कुछ नहीं मिला। इसलिए आज एक दिन की भूख हड़ताल, अगर इस बादल सत्र के दौरान हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह आंदोलन पूरे भारत में होगा। हम एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करूंगा.
 आज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पश्चिम बंगाल इंटक के अध्यक्ष जमालुद्दीन कमाल, छत्तीसगढ़ के इजाजुर रहमान के अलावा राष्ट्रीय आंदोलन समिति (एनएसी) के अध्यक्ष कुमार दास, पंकज दासगुप्ता समेत विभिन्न जिलों से आये नेता मौजूद थे. आज महिलाओं की उपस्थिति देखने लायक थी.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता