सावधान अब WhatsApp और ईमेल भी नहीं है सुरक्षित* (आधार यूं बन रहा है स्कैम का कारण)
*सावधान अब WhatsApp और ईमेल भी नहीं है सुरक्षित*
(आधार यूं बन रहा है स्कैम का कारण)
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) सोशल मीडिया पर आधार-संबंधी स्कैम्स का शिकार बनने के जोखिमों के बारे में यूजर्स को सक्रिय रूप से सचेत करता है। हाल ही में,यूआईडीएआई ने वॉट्सऐप और ईमेल के माध्यम से आधार दस्तावेजों को ऑनलाइन साझा करने के संबंध में नागरिकों को चेतावनी जारी की। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) सोशल मीडिया पर आधार-संबंधी स्कैम्स का शिकार बनने के जोखिमों के बारे में यूजर्स को सक्रिय रूप से सचेत करता है। हाल ही में,यूआईडीएआई ने वॉट्सऐप और ईमेल के माध्यम से आधार दस्तावेजों को ऑनलाइन साझा करने के संबंध में नागरिकों को चेतावनी जारी की। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने हालिया पोस्ट में, यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप के माध्यम से प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी (पीओआई) या प्रूफ ऑफ एड्रेस (पीओए) दस्तावेज की मांग नहीं करती है। प्राधिकरण यूजर्स से सत्यापित ऑनलाइन चैनलों का उपयोग करने के लिए कहते है।
Comments
Post a Comment