विदुपुर विभिन्न गांवों दौरा कर अनूसूचित जाति के टोला का भ्रमण कर उनकी समस्या एवं निदान पर विशेष रूप चर्चा की --- आयोग के सदस्य
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
विदुपुर विभिन्न गांवों दौरा कर अनूसूचित जाति के टोला का भ्रमण कर उनकी समस्या एवं निदान पर विशेष रूप चर्चा की --- आयोग के सदस्य
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अशोक पासवान एवं जगदीश चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से वैशाली जिला के बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश पंचायत के अनुसूचित जाति टोला,राजसन के भैरोपुर अनुसूचित जाति टोला, दाउदनगर के अनुसूचित जाति टोला,खानपुर पकड़ी के सुल्तानपुर अनुसूचित जाति टोला, चक सिकंदर के वार्ड संख्या 8 की अनुसूचित जाति टोला में अनुसूचित जाति के लोगों से मिलकर उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।
यहां पर लोगों ने नल-जल आवास,स्कूल, राशन कार्ड, शौचालय, पेंशन एवं सामुदायिक भवन से संबंधित समस्याओं से सदस्यगण को अवगत कराया। इस संबंध में माननीय सदस्यगण अशोक पासवान एवं जगदीश चौधरी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर अभिलंब इसका निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सदस्य अशोक पासवान, जगदीश चौधरी द्वारा बिदुपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। इसके साथ ही आवश्यक जरूरी निर्देश दिया गया। पूरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी वैशाली एवं सामाजिक कार्यकर्ता तारकेश्वर प्रसाद, पप्पू पासवान एवं गणेश पासवान माननीय सदस्य के साथ उपस्थित रहे। थे
Comments
Post a Comment