पातेपुर में जल जमाव से लोग परेशान नही है किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान


पातेपुर में जल जमाव से लोग परेशान नही है किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान
(बिहार वैशाली )पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार 

पातेपुर प्रखण्ड में हल्की बारिश में जनता बेहाल है किंतु इसमें कोई जन प्रतिनिधि उनका हाल चाल पूछने नही आते वे इस आपदा की घड़ी में टोले में नही आते किन्तु वोट लेने के समय घर घर पहुँच कर यह आश्वासन जरूर देते है कि एक बार मौका दीजिए आपके हर सुख में साथ रहेंगे.इस समय पातेपुर में एक दो दिन की बारिश में लोगों का जन जीवन अस्त वयस्त हो चुका है जल जमाव के कारण लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया है खास कर महिलाओं और बूढ़े को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.जल निकासी के नाम पर जन प्रतिनिधियों द्वारा लाखों रुपये खर्च करते है किंतु लोगों की समस्या का समाधान नही हो पाता.पातेपुर में ऐसे दर्जनों गाँव है जहाँ जल निकासी के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर दिये जाते है किंतु वे हाथी के सफ़ेद दाँत साबित हो कर रह गया है.बताते चले कि पातेपुर प्रखण्ड के डभैच्छ में बिगत दो साल पूर्व डभैच्छ जंदाहा मार्ग पर बाबा दरवेश्वर नाथ धाम में जाने का रास्ता तो अवरुद्ध हो ही गया था साथ ही जंदाहा से पातेपुर प्रखण्ड मुख्यालय का रास्ता भी अवरुद्ध होने से दर्जनों गांव प्रभावित हुए थे.उस समय नीलो एवम डभैच्छ के लोगों ने महुआ ताजपुर मार्ग को घंटो अवरुद्ध किया था.जाम तोड़वाने के लिए स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान,पातेपुर बीडीओ,आँचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद,तिसिऔता थाना के साथ कई थाना के पुलिस पदाधिकारी आकर जाम तोड़वाने में मौजूद थे.स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवार को यह आश्वाशन देकर जाम तोड़वाये थे कि जल निकासी कराई जायेगी और उसके बाद स्थायी जल समस्या के निदान के लिए नाला का निर्माण कराया जायेगा.दो साल में मुखिया,पंचायत समिति जिला परिसद के द्वारा तिसिऔता मार्ग में नाला निर्माण कराया गया.वही विधायक फंड से महुआ ताजपुर मार्ग में नाला निर्माण अबतक अधूरा है.लाखों रुपये के सरकारी राशि खर्च होने के बाद भी लोगों की समस्या ज्यों की त्यों है.जिससे दलित ,पिछड़ा अति पिछड़ा समुदाय के लोग घर जीवन व्यतीत करते है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता