रायबरेली,23 अगस्त2023,,अपर जिला अधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।



*अपर जिला अधिकारी ने लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा*


रायबरेली,23 अगस्त2023।
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण


अपर जिला अधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अम्बा में पाया कि बाढ़ का पानी अभी आबादी से दूर है तथा कुछ खेतों में फसल आंशिक रूप से डूबी हुई है। किसी जानमाल के नुकसान की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी। गांव का कोई भी सम्पर्क मार्ग बाढ के जल से अवरूद्ध नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन की गोलियाँ आदि का वितरण समुचित रूप से किया जा रहा है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं के टीकाकरण से सम्बन्धित गतिविधियों का जायजा लिया गया। गाँव के अन्दर एक रास्ते पर कुछ कीचड़ तथा गन्दगी आदि पायी गयी जिसकी सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश खण्ड विकास अधिकारी डलमऊ को दिए गए।
पूरे रेवती गौशाला में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला के चारों तरफ कुछ जलभराव की स्थिति बन रही है किन्तु पशुओं के मुख्य आश्रय स्थल पर ऐसी कोई समस्या नहीं है। गौशाला में साफ-सफाई पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी रख-रखाव एवं चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ग्रामवासियों को बाढ की किसी सम्भावित स्थिति के दृष्टिगत सावधान रहने तथा तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों को सूचित करने हेतु सम्पर्क सूत्र व अन्य आवश्यक जानकारियों उपलब्ध करायी गयी।सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में बाढ से होने वाली किसी भी सम्भावित क्षति को रोकने के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाने, संसाधन जुटाने व जिम्मेदारी तय करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिला अधिकारी द्वारा बाढ चौकियों के प्रबन्धन सम्बन्धी सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डलमऊ, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डलमऊ, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी डलमऊ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता