राजस्थान नागौर के मेड़ता सिटी में जलदाय विभाग एंव पालिका विभाग के आपसी विवाद को लेकर तहसीलदार ने दोनो के बीच समझाईश करवाते हुए करवाया राजीनामा


जलदाय विभाग एंव पालिका विभाग के आपसी विवाद को लेकर तहसीलदार ने दोनो के बीच समझाईश करवाते हुए करवाया राजीनामा

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी | शहर के नगर पालिका के कुछ कार्मिकों द्वारा जलदाय विभाग के एईएन देवेंद्र सिंह के साथ
अभ्रदता व छीना झपटी करने का ऐसा एक वीडियो सामने आया है | इस बात के बाद जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी और कार्मिक देर रात थाने में पहुंच गए और पालिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अध्यक्ष और अन्य कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई गई। इस मामले में आज दोपहर 3 बजे तक पालिका में एक बैठक चली, जिसमें दोनों विभागों के बीच समझाइश के तहत राजीनामा हो गया और दोनों विभागों ने आगे से सामंजस्य से काम करने का निर्णय लिया।
दरअसल मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जलदाय विभाग की ओर से शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। सूचना मिलने पर रात 9 बजे जलदाय विभाग के एईएन देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां पालिका के कुछ कर्मचारियों और जलदाय विभाग के अधिकारी और कार्मिकों के बीच काफी बहस हुई। इसी बहस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पालिका के कुछ कर्मचारी जलदाय विभाग के एईएन देवेंद्र सिंह के साथ अभद्र भाषा में बात करते और गाली-गलौच करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वहीं वीडियो है जिसके अंत में एक पालिका कर्मी जलदाय विभाग के एईएन के जिस फोन से वीडियो रिकॉर्ड हो रहा होता है, उसे झपट कर खींच लेता है। इसके बाद वीडियो समाप्त हो जाती है। इस तरह यह मामला रात 10 बजे करीब मेड़ता पुलिस थाने में पहुंच जाता है और जलदाय विभाग की ओर से कुछ पालिकाकार्मिकों के खिलाफ प्रथम शिकायत रिपोर्ट दे दी जाती है। इसी मामले को लेकर आज यानी गुरुवार दोपहर नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष,जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और पालिका के कर्मचारियों की तहसीलदार भागीरथ चौधरी की मौजूदगी में एक बैठक होती है। इस बैठक में समझाइश के जरिए दोनों विभागों के बीच राजीनामा हो जाता है।

जलदाय विभाग के एईएन ने पुलिस को क्या दी थी रिपोर्ट

इस मामले में देर रात जलदाय विभाग के मेड़ता एईएन देवेंद्र सिंह ने एक लिखित शिकायत पुलिस थाने में पेश की और बताया कि नगर पालिका मेड़ता शहर अंर्तगत वर्तमान में विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अजमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यादेश 26 अगस्त 2020 की पालना में जयपुर की एक कंपनी की ओर से मेड़ता शहर के बागावास में पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी पूर्व सूचना 10 अगस्त 2023 को अधिशाषी अधिकारी मेड़ता को दी जा चुकी थी। इसके बावजूद 23 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे नगर पालिका मेड़ता के अध्यक्ष गौतम टाक की ओर से हटधर्मिता एवं पद का दुरूपयोग करते हुए बिना विभाग को सूचना दिए जेसीबी मशीन की चाबी निकलवा दी गई और राजकार्य को रोकते हुए हाइड्रा का प्रयोग कर जेसीबी नगर पालिका में ले जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। जिसकी सूचना मिलने पर जेसीबी ले जा रहे नगरपालिका मेड़ता के कार्मिकों से मैं रात 9 बजे मौके पर बात करने पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद कार्मिक कैलाश हरिजन, पूनमचंद हरिजन, बक्शाराम, रामअवतार एवं अन्य की ओर से मेरे साथ अभद्रतापूर्वक बर्ताव करते हुए बलपूर्वक मेरा मोबाइल छीन लिया और गाली-गलौच करते हुए हाथापाई की गई, जिससे मैं मानसिक रूप से हताहत हुआ हूं। ऐसा कृत्य राजकीय कार्य में बाध पहुंचाने की प्रवृत्ति में आता है। इसलिए दोषी कार्मिकों एवं नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 332, 353, 34 एवं आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएं।

दोनों विभागों में जो कंफ्यूजन था, वो दूर हो गया है: तहसीलदार
पीएचईडी की ओर से जो पाइप लाइन डाली जा रही है, उस कार्य को लेकर दोनों विभागों में कोई कंफ्यूजन की स्थिति थी, उसको लेकर दोनों विभागों के बीच एक बैठक कराई गई। दोनों विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए। जो हल्का सा कंफ्यूजन टाइप का इश्यू था वो दूर हो गया है। दोनों ही विभाग मिलकर जनहित में काम करेंगे।
- भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार, मेड़ता।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता