मीरा महोत्सव में नगरपालिका के सहयोग से रंग बिरंगी लाइटों से जगमग आएगा मीरा मंदिर,,नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ने सहयोग का दिया आश्वासन
मीरा महोत्सव में नगरपालिका के सहयोग से रंग बिरंगी लाइटों से जगमग आएगा मीरा मंदिर,,नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ने सहयोग का दिया आश्वासन
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी | मीरा नगरी मेड़ता सिटी मे आगामी 22 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व विख्यात मीरा महोत्सव में इस बार नगर पालिका के सहयोग से मीरा मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष दशरथ सारस्वत ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक से मुलाकात मीरा महोत्सव में सहयोग की मांग की इस पर पालिका चेयरमैन गौतम टाक मीरा महोत्सव के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार सहित ही परिसर में लगने वाली रंग बिरंगी लाइट से पालिका के सहयोग से लगाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर चेयरमैन गौतम टाक ने बताया कि विश्वविख्यात मीरा जयंती महोत्सव के दौरान मीरा मंदिर में सौंदर्य करण की दृष्टि से अत्याधुनिक लेजर लाइट लगाई जाएगी ताकि मीरा महोत्सव की ख्याति बढ़े। इस अवसर पर मीरा महोत्सव समिति के रवि प्रकाश कमेंडिया, पुखराज कमेडिया, सुनील चौधरी, सीपी पुजारी ,ऋषि भाटी, प्रशांत शर्मा पार्षद मछराज सिखवाल,कैलाश कंदोई, पूर्व चैयरमेन रुस्तम प्रिंस ,शेर मोहम्मद सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे
Comments
Post a Comment