लखीमपुर खीरीन्यूज़ ,,,स्थानांतरण के बावजूद बीएसए कार्यालय पर जमे बाबू पर नवागत बीएसए की नज़र हुई तिरछी
स्थानांतरण के बावजूद बीएसए कार्यालय पर जमे बाबू पर नवागत बीएसए की नज़र हुई तिरछी
बाक्स
।।वरिष्ठ सहायक के रूप में बीएसए कार्यालय में जमा बाबू रहता है विवादों में एक साल से जीजीआईसी खीरी टाउन में है मूल तैनाती।।
देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी। स्थानांतरण के बावजूद अवैध रूप से बीएसए कार्यालय में जमे वरिष्ठ लिपिक पर नवागत बीएसए की नजरें तिरछी हो गई हैं बीएसए ने बाबू को मूल तैनाती स्थल पर ही रहने के निर्देश दिए।
पता चले कि बेसिक शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के तौर पर तैनात कमलेश्वर बाबू वर्षों से विवादों में घिरे रहते हैं। आरोप है कि उक्त पटल पर रहकर कमलेश्वर द्वारा विद्यालयों की मान्यता व मृतक आश्रितों की नियुक्ति आदि मे बड़ा खेल खेलते हैं।
सूत्र बताते हैं कि 10 साल से अधिक वक्त से उक्त बाबू इस सीट पर जमा रहकर नियम कानूनों को ताक पर रखकर अवैध कार्यों को उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर अंजाम दे रहा है।
इतना ही नहीं उक्त बाबू कार्यालय डाक रिसीव रजिस्टर में खेल खेल कर पूर्व की तिथियों में भी फर्जी आदेश बनाने जैसे अवैध कार्यों को अंजाम लेता है।
उस कमलेश्वर बाबू के संबंध में नवागत बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि पटना संज्ञान में आने के बाद कमलेश्वर बाबू को उनके मूल तैनाती स्थल जीजीआईसी खीरी टाउन में कार्य करने के निर्देश दिए अगर कार्यालय में अवैध अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की बात कही है।
बॉक्स
चंद दिनों मे ही शीशे मे उतार लेता बीएसए को
लखीमपुर खीरी। उक्त बाबू के लिए मशहूर है की तैनाती के चंद दिनों बाद ही नवागत बीएसए को यह शीशे में उतार लेता है और इसके लिए है यह कौन सी थ्योरी इस्तेमाल करता है यह किसी से छिपी नहीं है। अब देखना यह है कि नवागत बीएसए इसके लुभावने प्रस्तावों से कब तक खुद को बचा सकेंगे।
बक्स
...को भी दे डाली धमकी
लखीमपुर खीरी।अवैध रूप से बीएसए कार्यालय में जमे उक्त बाबू की खबर बनाने पहुंचे पत्रकारों को भी उक्त बाबू ने देख लेने की धमकी दे डाली। बाबू ने पत्रकारों को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी है।
Comments
Post a Comment