*हेट स्पीच के लिए राजू महंत को गिरिफ्तार किया जाय - सौरभ सिंह*

- समाजवादी अधिवक्ता सभा ने डी.एम. के माध्यम से सी.एम. को भेजा ज्ञापन

रायबरेली, 23 अगस्त, 2023!
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण 

 महंत राजू दास द्वारा उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति की गयी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनता में काफी आक्रोश व गुस्सा है। इस प्रकरण को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डी.एम. के माध्यम से सी.एम. को ज्ञापन भेजा। डी.एम. की ओर से एस.डी.एम. सर्वेश यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर मुख्यमन्त्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सौरभ सिंह यादव ने कहा कि हेट स्पीच के लिए महंत राजूदास के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा लिखकर उन्हें गिरिफ्तार किया जाय। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार साम्प्रदायिकता का जहर फैला रही है, समाज को तोड़ने का काम कर रही है। राजूदास महंत के विरूद्ध सरकार ने समय से कार्यवाही न की तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। पूर्व डीजीसी राजस्व दिनेश यादव ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सड़क से लेकर न्यायालय तक आवाज उठायी जायेगी। युवा अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि सरकार संविधान से खिलवाड़ कर रही है। समाज में जातीय आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाती है। इस अवसर पर विवेक सोनकर, अखिलेश यादव, मयंक श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, महासुख चौधरी, राजेश यादव, अतुल यादव इन्द्रा, शिवकुमार अग्रहरि, हंस कुमार, शिवमोहन यादव, विनोद मौर्या, आर.एस. यादव, योगेन्द्र सिंह, सुनील यादव, मधुरेश यादव, देव नरायन, मनोज गौतम, हेमन्त यादव, राहुल निर्मल, पुष्पेन्द्र यादव, सुरेश पटेल, अनिल यादव, सुरेन्द्र कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता