नगर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने एकसाथ बैठकर देखा चन्द्रय़ान 3
नगर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने एकसाथ बैठकर देखा चन्द्रय़ान 3
देश का दर्पण/सिदाकत मंसूरी।
मोहम्मदी खीरी।नगर बरवर में एक साथ बैठकर सभी ने चन्द्रय़ान 3 का लाईव प्रसारण देखा तथा सफल लैंडिग के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई इस मौके पर नगर अध्यक्ष बालिउल्ला उर्फ बली मेडिकल मोहब्बत की दुकान व मंसूरी फिनान्सियल के डारेक्टर तालिब मंसूरी ने कहा कि इसरो के सभी वैज्ञानिकों को मुबारकबाद देता हूँ कि उनकी मेहनत आज रंग लाई और पूरी दुनियां जो नहीं कर पाई वो आज भारत ने कर दिखाया वे सब और 1962 में शुरू हुआ भारत के अंतरिक्ष कार्यकम ने आज एक नई ऊँचाई तय की सभी देशवासियों के लिए ख़ुशी का क्षण है सभी वैज्ञानिक व देशवासियों को बधाई व शुभकामनायें एक लंबे सफ़र के बाद आख़िर आज पहुँच गया।।
चन्दा मामा बड़ी दूर थे,मामा के घर पहुँच गया।।
Comments
Post a Comment