दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी करने के लिए अधिकारियों को दिए आदेशनए साल पर बड़ी सौगात की तैयारी, हिसार एयरपोर्ट से कई जगहों पर उड़ान भरेंगे यात्री विमान - डिप्टी सीएम,


*- नए साल पर बड़ी सौगात की तैयारी, हिसार एयरपोर्ट से कई जगहों पर उड़ान भरेंगे यात्री विमान - डिप्टी सीएम*
*- दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी करने के लिए अधिकारियों को दिए आदेश*

हिसार, (राजेश सलूजा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें ताकि नववर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सके। डिप्टी सीएम, जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है, ने सोमवार को चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्धारित अवधि में अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य को आगे बढ़ाएं और गति दें। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में एनएच-9 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को जल्द से जल्द सिरे चढाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। दुष्यंत चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवा कर भूमि मालिकों को धनराशि देने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आरसीसी वॉच टॉवर, पेरिमीटर रोड, इमरजेंसी एक्सेस रोड, सिक्योरिटी लाइटिंग के कार्य को 30 नवंबर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 132 केवी ईएचटी पावर लाइन को शिफ्ट करने, सोलर पार्क स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करने, एयरक्राफ्ट के फ्यूल स्टोर का निर्माण करने, नेविगेशन उपकरण को स्थापित करने, पेयजल की आपूर्ति, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम को स्पीड अप करें ताकि निर्धारित अवधि में एयरपोर्ट हर हाल में चालू हो जाए।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता