हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा)हांसी सुप्रीम अकादमी ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड कराटे व कराटे प्लेनेट द्वारा आज यहां एम. एम. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने कराटे खिलाडियों को मैडल पहनाकर किया सम्मानित
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा)हांसी सुप्रीम अकादमी ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड कराटे व कराटे प्लेनेट द्वारा आज यहां एम. एम. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला भर से कई स्कूलों से करीब 200बच्चों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। भुटानी ने आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बलवती होती है। इस मौके पर छोटे बच्चों द्वारा कराटे में किए गए शानदार प्रदर्शन की संजय भुटानी ने सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों का रुझान बढ़ा है। उन्होंने अभिभावकों को आगाह किया कि वे अपने बच्चों को खेलों से अवश्य जोड़ें।
इस अवसर पर सुप्रीम अकादमी के अजय सैनी, कराटे प्लेनेट के हरीश ठाकुर, स्कूल चेयरमैन सुभाष कटारिया, प्राचार्या सीमा बब्बर सहित वीना धवन, पवन सैनी,ज्योति सिसोदिया,विकास जांगड़ा,आजाद सिंह,सुमित कांत,आंचल, प्रदीप सैनी, दीपशिखा मलिक, ज्योति जागलान व रीना आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment