Posts

Showing posts from January, 2019

1/2/19 राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया! मुख्यमंत्री ने कहा बीसलपुर का पानी मिलेगा राजस्थान यूनिवर्सिटी को!

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि बीसलपुर परियोजना का पानी अब  यूनिवर्सिटी को भी मिलेगा, उसने कहा कि यहां तक पाइपलाइन लाने के लिए जो भी खर्चा होगा  उसका  भार भी सरकार ही उठाएगी छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़  और कुलपति ने य़ह मसला उठाया था, गहलोत ने कहा कि एमएलए एमपी बनने में भी 33% भागीदारी होगी, कभी ना कभी तो महिला आरक्षण बिल पास होगा ही,  पता नहीं लॉटरी खुलेगी तो कौन सा विधानसभा क्षेत्र महिलाओं का आ जाएगा, तो मेरे साथ यह मंच पर बैठे नेता, मंत्रियों की या हमारी भी छुट्टी हो सकती है लेकिन महिला आरक्षण मिले हम   इसी भावना के साथ हम काम करते हैं, इस मंच पर   मुख्यमंत्री और छात्र संघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ  यूनिवर्सिटी के 5 पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद थे!  इनमें मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी,  विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के  अलावा राजपाल शर्मा  और  सतवीर चौधरी शामिल थे!          मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी आए तो किस...

31/1/19 नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने वाले एसएचओ समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार!

   कॉल सेंटर मालिक से 8   लाख रुपए में की थी डील,  नोएडा पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने के मामले में सेक्टर 20 थाने के एसएचओ  मनोज पंत समेत 3 पत्रकारों को  रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने नवंबर 2018 में  सेक्टर 2 में पकड़े गए  एक कॉल सेंटर केमालिक के नाम  जांच हटाने और गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में  ₹1000000 मांगे थे,  हालांकि ₹800000 में  सौदा तय हो गया था, एसएसओ को सस्पेंड कर दिया गया है गिरफ्तार पत्रकार रमन ठाकुर,  उदित गोयल, सुशील पंडित अलग-अलग न्यूज़ चैनल में काम करते हैं,  आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए और एक मर्सिडीज कार  और एक पिस्टल भी बरामद हुई है,  कार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, पिस्टल पत्रकार उदित गोयल के नाम पर है एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 27 जनवरी को कॉल सेंटर मालिक पुष्पेंद्र चौहान को फोन करके    सुशील पंडित नामक पत्रकार ने ही उसे गिरफ्तार से बचाने के लिए ₹1000000 का डिमांड किया था, इसके बाद कॉल सेंटर मालिक ने बात करके...

31/1/19 हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी यानी बापू के पुतले को गोली मारी!

Image
 नई दिल्ली,; महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने  बापू के प्रति नफरत की तस्वीर पेश की ! हिंदू महासभा की सचिव पूजा   सकून  अलीगढ़ में नकली बंदूक से   गांधी के पुतले को गोली मारी और   गॉडसे की मूर्ति को माला पहनाई!

31/1/19 शंकराचार्य स्वरूपानंद ने की घोषणा 21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करने का ऐलान!

Image
  प्रयागराज; द्वारिका और बद्री का श्रम के शंकराचार्य  स्वरूपानंद सरस्वती ने 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के  या     शिलान्यास  का ऐलान किया है,  प्रयागराज में कुंभ के दौरान गुरुवार से शुरू होने वाली विहिप की दो दिवसीय धर्म संसद से पहले की घोषणा की गई है, शंकराचार्य ने बीपी  की धर्म संसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गली गली में धर्म संसद हो रहा है, उधर भाजपा नेता विनय कटारिया ने कहा कि  स्वरूपानंद कांग्रेस का एजेंडा चलाते हैं वो राम  मंदिर में अड़ंगा लगाने के हालात पैदा करना चाहते हैं!

31/1/31, रफाल पर बवाल राहुल का दावा , परिकर ने बताया कि डिल बदलते समय पीएम ने नहीं पूछा!

  राहुल व परिकर के बीच लेटर वार, कैंसर से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पारिकर  से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी   के   दाओं ने ने रफाल डील पर नए सिरे से  विवाद   छेड़ दिया है,  राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को और बुधवार को दो   मंचो पर से दावा किया कि ने  परिकर जी ने खुद कहा है कि रफाल डील बदलते   वक्त पीएम ने रक्षा मंत्री से पूछ!तक नहीं था ,  हालांकि राहुल गांधी ने यह साफ नहीं किया कि उनका दावा मंगलवार को हुई मुलाकात पर है या नहीं, बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे  पारिकर ने राहुल को झूठा करार देते हुए पत्र लिखा,  पारिकर ने कहा कि अपने जीवन के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे बीमार व्यक्ति को राजनीतिक अवसरवादीता  का शिकार मत बनाइए, इसके करीब 5 घंटे बाद 9:30 बजे राहुल गांधी ने जवाबी पत्र में कहा कि उन्होंने पारीक के साथ मंगलवार को ही मुलाकात का कोई ब्यौरा साझा नहीं किया है,   मैंने जो कहा वह सब पहले से ही पब्लिक डोमेन में है, इससे पहले राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने   वायु सेना को  बेच दिया है,  अब कोई ...

31/1/19, आईसीआईसीआई बैंक से चंदा कोचर बर्खास्त, बोनस वसूला जाएगा!

   वीडियोकॉन लोन मामला: बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फैसला! मुंबई, आईसीआई बैंक के पूर्व सीईओ  चंदा कोचर को बैंक के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर  ने नौकरी से एक तरह से बर्खास्त कर दिया, बोर्ड आफ डायरेक्टर्स  ने विज्ञप्ति जारी कर कोचर के बारे में अपने फैसले की जानकारी दी, इसमें कहा गया है कि चंदा कोचर के बैंक से अलग होने को टर्मिनेशन फॉर कार्स माना जाएगा,   यानी किसी वजह से नौकरी से निकाला जाना, इस फैसले के बाद चंदा कोचर को मौजूदा  और भविष्य में मिलने वाला बोनस, इंक्रीमेंट, स्टॉक ऑप्शन ,मेडिकल बेनिफिट जैसी सभी फायदे बंद हो जाएंगे!                   अप्रैल 2009 से मार्च 2018 तक दिया गया बोनस चला जाएगा, उधर कोचर ने कहा कि मैंने बैंक में  34 साल अनुशासन व कड़ी मेहनत से काम किया है,  मुझे बैंक के फैसले से काफी निराशा और तकलीफ पहुंची है !

30/1/19 अयोध्या मामला

28/1/18 बीजेपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा!

Image
 जयपुर,  बीजेपी ने जयपुर के कलेक्टर सर्कल पर धरना प्रदर्शन कर  ज्ञापन दिया!

29/1/19 भाजपा ने 15 जिला अध्यक्ष बदले मोहनलाल गुप्ता जयपुर शहर अध्यक्ष!

Image
 जयपुर, विधानसभा चुनाव में हार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए   भाजपा ने 15 जिला अध्यक्ष बदले हैं पहली बार जयपुर जिले को तीन हिस्सों में बांटा गया है मेयर  के चुनाव में हार के बाद शहर अध्यक्ष  संजय जैन को  हटाकर पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता को यह जिम्मेदारी दी है,  देहात उत्तर के विधायक रामलाल शर्मा, और देहात दक्षिण  के रामानंद गुर्जर  अध्यक्ष होंगे  !  मेयर चुनाव में भाजपा पार्षदों की  क्रास वोटिंग के बाद   भाजपा शहर अध्यक्ष संजय जैन   को हटाकर मोहन लाल गुप्ता को बनाया  अध्यक्ष!

29/1/19 सात मंत्रियों के कमेटी ने राजस्थान राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, पहले सहकारी फिर कर्नाटक मॉडल से स्टेट सेक्टर बैंक के किसानों की कर्ज माफी होगी!

Image
 लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले कांग्रेस सरकार किसान कर्ज माफी का मास्टर स्ट्रोक खेलने जा रही है, कर्ज माफी का मॉडल तय करने के लिए  सरकार ने 1 जनवरी को 7 मंत्रियों की  अंतर विभागीय  कमेटी बनाई थी, इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है,  इसका कैबिनेट नोट भी तैयार हो चुका है, हर किसान की कुल कर्ज माफी ₹200000 तक की होगी,   रिपोर्ट के अनुसार पहले कोऑपरेटिव  सेक्टर के  बैंकों तथा बाद में स्टेट सेक्टर  बैंकों  का कर्ज माफ होगा , एस्टेट सेक्टर बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए कर्नाटक मॉडल लागू किया जाएगा, पिछली भाजपा सरकार की कर्ज माफी में किसानों का जितना कर्ज माफ हो चुका है     उतनी राशि  नई कर्ज माफी में  एडजस्ट की जाएगी

29/1/19, राहुल जी ने कहा गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गैरेंटी देंगे!

Image
   कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायपुर में  सोमवार को एलान किया की आगामी लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी सत्ता में आई तो देश के हर गरीब को  न्यूतम आमदनी देने की गारंटी देंगे,  इस घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए, राहुल ने कहा कि दुनिया की किसी भी सरकार में आज तक लोगों को न्यूतम आमदनी की गारंटी नहीं दी है, सबकी बैंक खातों में एक न्यूनतम रकम जमा कराई जाएगी, इस देश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा, रायपुर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में गांधी ने कहा जो मैं कहता हूं वह करके दिखाता हूं!

29/1/19, राजस्थान में स्वाइन फ्लू दो और मौतें 55 नए मरीज, अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़े, 28 दिन में ले ली 75 जाने सरकार की कोशिश रही नकाब!

Image
 राजस्थान प्रदेश में स्वाइन फ्लू  की   आंकड़े ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पहली  दफा जनवरी के 28 दिनों में 75 मौतों का आंकड़ा सामने आया है,   इससे पहले यह आंकड़ा 51 से ज्यादा कभी नहीं पहुंचा, लगातार मौत के बाद  सरकार के बंदोबस्त नाकाफी देख रहे हैं, सोमवार को भी दो जाने गई और 55 नए मरीज सामने आए हैं, पिछले 28 दिनों में 1911  लोग पॉजिटिव   आ चुके हैं ज्यादा पॉजिटिव जयपुर में 20 मिले!

29/1/19, गणतंत्र दिवस पर ₹ एक लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए नारकोटिक्स के डिप्टी कमिश्नर ! 106 प्लाट, 25 दुकाने, पेट्रोल पंप सहित 300 करोड़ की संपत्ति जुटा ली फिर भी पैसे की इतनी भूख कि रिश्वत की राशि को ब्याज पर चलाता था!

 जयपुर में लाकर की तलाशी 15 खाते सीज, अफीम खेती मामले में ₹100000 की घूस  लेते पकड़े  गऎ नारकोटिक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सही राम मीणा ने अवैध तरीके से ही106 प्लॉट और 25 दुकाने सहित 300 करोड़ रुपए की बेशुमार दौलत   जुटा ली, लेकिन पैसों की भूख शांत नहीं हुई ,   एसीबी को उनके घर से लाल रंग की एक वही और डायरी मिली है, इसमें गैर कानूनी तरीके से  शुद्ध खोरी का धंधा करने का खुलासा  हुआ है, इनमें कई लोगों को 1.5  रुपए सैकड़ा के ब्याज पर पैसे देने का लेखा जोखा है, एसीबी का मानना है कि  रिश्वत के जरिए एकत्रित की गई राशि को सहीराम ब्याज पर चलाते थे,  उधर एसीबी को सही राम और उनके परिजनों का  जयपुर, मुंबई, व मंदसौर में 15 खाते मिले, सोमवार को जयपुर के मालवीय नगर स्थित  एचडीएफसी बैंक में बेटे मनीष बाबू विजयलक्ष्मी के  ज्वाइंड लॉकर की तलाशी ली गई इसमें करीब ₹2400000 के 850 ग्राम सोने के जेवरात मिले,  लाकर और खाते को सीज कर दिया गया है,                        सहीरा...

Desh ka Darpan news 24/1/19

Image

BJP RajAsthan ने किया लोकसभा चुनाव रणनीति के लिए बैठक 21/1/19

Image

रोहत मे माँ ने नवजात बच्ची को रास्ते पर फेका

Image

Jaipur CKS Hospital 8 vki raj

Image

Jaipur CKS Hospital 8 vki raj

भामासाह के द्वारा  इलाज दिये जा रहे 350000रू के लालच ने किया किसी को आनाथ। भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने किया  सैतान का काम।

Jaipur DCP East Hanuman Parsad ने किया जयपुर वासियो को सावधान आजकल सादी विवाह में किमती समान चुराने वाले गिरोह सक्रिय है कृपया सावधान हो जाइए ।

Image

18/1/19 राजस्थान में जेब कतरों के हौसले बुलंद, जेब कतरों ने सीएम हाउस के सामने व्यापारी की जेब से ₹100000 निकाले!

 जयपुर, बेखौफ जेब कतरों ने सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस के बाहर भीड़ का फायदा उठाकर  व्यापारी की जेब से  ₹100000 ले गए, इस संबंध में पीड़ित व्यापारी  केकड़ी निवासी सतीश मालू  ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 16 जनवरी को   मुख्यमंत्री निवास पर चल रही  जन सुनवाई के लिए आया था तभी गेट  के  बाहर नेताओं की भीड़ देखकर  वह कुछ देर के लिए रुक गया था, इस दौरान किसी ने जेब में रखे ₹100000 निकाल लिए!

19/1/19 रिश्वत केस में तत्कालीन जेलर को 2 साल कैद, और ₹15000 रुपया का जुर्माना!

 जयपुर,  एसीबी मामलों की कोर्ट 2   कोर्ट ने उप जिला कारागृह बंदी बांदीकुई  में राशन सामग्री सप्लायर ठेकेदार का बिल पास करवाने की आवाज में 13 साल पहले3 अगस्त 2006 को   3400 की रिश्वत लेने के  अभियुक्त तत्कालीन जेलर  देशबंधु शर्मा को 2 साल की जेल  और ₹15000 जुर्माना की सजा दी है,  

19/1/19, राजस्थान में 9 निजी स्कूलों ने, सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का आरटीई में फर्जी प्रवेश दिखाकर, लाखों का भुगतान उठाया, स्टेट पोर्टल पर आधार नंबर से वेरीफिकेशन में खुलासा हुआ, इन स्कूलों की मान्यता रद्द होगी!

  निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार  अधिनियम (आरटीई)  की पुनर्भरण राशि को  को लेकर 9 जिलों को निजी स्कूलों का फर्जीवाड़ा सामने आया है! हैरानी की बात यह है कि इन निजी स्कूलों ने  सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को  अपना पढ़ना बता कर   पुनर्भरण राशि का भुगतान उठा लिया है,  आरटीई स्टेट पोर्टल पर अपलोड किए गए आधार नंबर   सहित  अन्य दस्तावेज के मिलन से   इस मामला का खुलासा हुआ है, अभी और खुलासे होने बाकी है,   ऐसे में अब   शिक्षा विभाग की ओर से  संबंधित स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है,  इसके लिए संबंधित स्कूल  संचालकों को  नोटिस जारी किए गए हैं, वहीं एक स्कूल के खिलाफ   एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी, प्रारंभिक तौर पर इन स्कूलों में  एक ही एक  बच्चों के ही दोहरे नामांकन की गड़बड़ी सामने आई है, ऐसे में अगर विभाग की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया जाता है    तो कई और बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता, जिस स्कूल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का निर्णय लिया गया ह...

18/1/19 रेल को घाटे से उबारने को लेकर प्रस्ताव लाने की तैयारी ट्रेन संचालन निजी हाथों में देने का विचार, किराया भी वही तय करेंगे!

नई दिल्ली,  घाटे में चल रहे हैं रेलवे को    अब निजी हाथों में सौंपा जा सकता है,    माल वाहन के बाद यात्री परिवहन को भी   निजी  क्षेत्रों की भागीदारी के लिए  खोलने पर  रेलवे विचार कर रहा है,   इसके तहत  निजी ऑपरेटरों को  ट्रेनों के परिचालन, उनका   किराया तय करने,   अपना टर्मिनल बनाने   तथा अन्य सभी यात्री सुविधाऎ  सुलभ कराने का प्रस्ताव है,   यह प्रस्ताव एक संगोष्ठी में रेलवे  बोर्ड के सदस्य( यातायात) गिरीश पिल्ले ने रखा!

18/1/19 मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की 20 फीसदी भर्ती होगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर की घोषणा!

 नई दिल्ली, रक्षा मंत्री निर्मला   सीतारमण ने कहा है  की मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की  20% भर्ती होगी, इन की भर्ती  ग्रेड स्तर पर की जाएगी, मंत्री निर्मला सीतारमण ने  शुक्रवार को ट्वीट कर यह घोषणा की, मंत्री ने कहा  हमारे  सशस्त्र बलों  में महिलाओं के   प्रतिनिधित्व को बेहतर बनाने के लिए  पहली बार मिलिट्री पुलिस में  अधिकारी रैंक से नीचे कार्मिक की भूमिका में महिलाओं को शामिल करने का अहम निर्णय लिया है!

18/1/19 लोकसभा चुनाव का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है !

 नई दिल्ली,  चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते  में लोकसभा चुनाव की घोषणा  कर सकता है, पहले की तरह  आयोग  आंध्र प्रदेश ,ओडिशा, सिक्किम  और,अरुणाचल के विधानसभा चुनाव करा सकता है, मौजूदा लोकसभा    का   कार्यकाल 3 जून तक है,,, जबकि     आयोग के प्रवक्ता ने   कहां है कि   चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है

18/1/19 राजस्थान विधानसभा कर्ज माफी पर ठप, तीन बार कार्रवाई स्थगित, भाजपा, रालोप, सीपीएम के विधायकों की बेल में नारेबाजी!

 गुलाब चंद कटारिया ने कहा  कर्जमाफी पर  भ्रम या लंगड़ा आदेश, किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर पूरा दिन टकराव में बिता, भाजपा किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाकर हंगामा करती रही, उन्होंने कहा सीएम ने कहा था घोषणा पत्र के अनुसार 10 दिनों में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी होगी,  19दिसंबर और 25 दिसंबर को आदेश निकाले,  दोनों देशों की भाषा  गुमराह करने वाली है,  पहले आदेश में लिखते हैं कि समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया जाता है, फिर 25 को फैसला करते हैं  कि 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ होगा  मुख्यमंत्री बताएं किसानों    को भ्रमित करने के लिए  लंगड़ा आदेश क्यों निकाला, मनसा क्या  है!   उपनेता राजेंद्र राठौड़ जी कटारिया का साथ देते रहे!                                                                  जवाब  में मुख्यमंत्री ने दो बार कहा   कोऑ...

17/1/19 सवर्णों को 10% आरक्षण देने में भाजपा शासित राज्य दिखा रहे हैं रुचि,, गुजरात , झारखंड,और यूपी में भी सवर्ण आरक्षण लागू! राजस्थान में मंत्री बोले आरक्षण लागू करना मुख्यमंत्री का दायित्व , अब तक सीएम का कोई आदेश नहीं!

 राजस्थान, गरीब सवर्णों को  आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने में भाजपा शासित राज्य   लगातार रुचि दिखा रही है, झारखंड, गुजरात, के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी आर राज्यपाल केक्षण लागू कर दिया गया है! लेकिन राजस्थान सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में  सरकारे असमंजस में है, प्रदेश में कार्मिक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग   से लेकर मंत्री तक को  सवर्णों के आरक्षण को  को लेकर कुछ भी नहीं पता है, केंद्र की अधिसूचना के बाद  प्रदेश में कैबिनेट की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई,  हालांकि भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने   राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए , सवर्णों का आरक्षण मुद्दा सदन में जरूर उठाया था!  आपको बता दें आरक्षण लागू करने के चार चरण है,1, सरकार पहले केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर प्रस्ताव तैयार करेगी  फिर विधि विभाग को भेजेगी 2,   विधि विभाग से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद  यह कैबिनेट  में भेजा जाएगा!3,  मंत्रिमंडल  यह प्रस्ताव मंजूर करेगा!4,  कर्मिक विभाग नोटिफिकेशन जारी क...

14/1/19 गुलाबचंद कटारिया ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ!

 सोमवार को राजभवन में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को राजपाल कल्याण सिंह ने  प्रोटेम स्पीकर की  शपथ दिलाई,   कार्यक्रम में अशोक गहलोत,  सचिन पायलट, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे,  विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल  इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए,   मंगलवार को विधानसभा सत्र  के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे,  इसके बाद 2 दिन विधानसभा सदस्यों की शपथ होगी, आपको बता दें कि 199 सीटों के लिए  7दिसंबर को मतदान हुआ था, अलवर की रामगढ़ सीट पर  बसपा प्रत्याशी की मौत की वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गए थे , आव  यहां 28 जनवरी को मतदान होना है,

14/1/19 राजस्थान प्रदेश की15 वी विधानसभा का पहला सत्र15 से! सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष, महेश जोशी होंगे मुख्य सचेतक!

 नवा विधायक महेंद्र चौधरी  को उप मुख्य सचेतक            का जिम्मा,    राजस्थान प्रदेश की15  वी    विधानसभा  का पहला सत्र 15  को11:00 बजे से शुरू हो रहा है,  इससे पहले    ही सरकार  स्पीकर  और मुख्य सचेतक का चयन कर लिया है, केंद्रीय नेतृत्व की   सहमति  के बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नाथद्वारा विधायक सीपी जोशी  को स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) का जिम्मा दिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी  और जयपुर हवा महल सीट के विधायक महेश जोशी  को मुख्य सचेतक की कमान दी जाएगी, नवा विधायक महेंद्र चौधरी को  उप मुख्य सचेतक  होंगे, माना जा रहा है कि सीपी और महेश जोशी  को पद देकर  ब्राहमण वोट साधने   की कोशिश की गई है  , 16 जनवरी को विधानसभा में  अधिकारिक तौर पर   जोशी का  अध्यक्ष पद के लिए चयन होगा ,  आपको बता दें कि वरिष्ठता के आधार पर पार्टी आलाकमान ने   जोशी के नाम पर मुहर लगा दी है  !  पूर्व केंद्रीय मंत्...

14/1/19 निरंजन ज्योति पहली ऐसी केंद्रीय मंत्री जो महामंडलेश्वर बनी!

 केंद्रीय मंत्री  साध्वी निरंजन ज्योति  का निरंजनी आंकड़े में      पट!भिषेक  हुआ,  अब वह अखाड़े के  महामंडलेश्वर  बन गई है, वह पहली ऐसी केंद्रीय मंत्री हैं जो महामंडलेश्वर बनी है, पहली महिला भी है जो महामंडलेश्वर के रूप में  शाही स्नान करेंगे!

14/1/19 कुंभ शाही स्नान के 1 दिन पहले3 जगह पर आग लगी अखाड़े के 14 ट्रेट जले!

 प्रयागराज; कुंभ नगरी में शाही स्नान से 1 दिन पहले सोमवार को तीन जगह आग लगने की घटना हुई,  बड़ी घटना दिगंबर आंकड़े में गैस सिलेंडर फटने  से आग लगने से हुई,  खुशकिस्मत थी   की कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि 14    टट और उसमें रखा सामान  जलकर राख हो गया, बाहर खड़ी दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई!

13/1/19 भाजपा विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे ने किया खारिज अपना नाम

 राजस्थान, 15 वी  विधानसभा के लिए रविवार को  नेता प्रतिपक्ष और उप नेता चुन लिए गए,  भाजपा ने पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया, और  पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़  को उपनेता बनाया,  भाजपा कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय हुआ ,  हालांकि  इससे पहले विधायकों ने  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  को  विधायक दल का नेता  बनाने का प्रस्ताव रखा था,  लेकिन वसुंधरा राजे ने विधायकों का धन्यवाद किया,  और फिर अपनी तरफ से गुलाबचंद कटारिया का नाम आगे बढ़ाया, इसके बाद कटारिया को नेता चुन  लिया गया,  कटारिया ने पार्टी के निर्णय अनुसार विधायक   राजेंद्र राठौर को उपनेता बनाने की जानकारी दी,  बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली  के आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन शनिवार देर रात तक इसमें बदलाव हो गया,    उनकी जगह  राष्ट्रीय महामंत्री  अरुण सिंह  और प्रदेश चुनाव प्रभारी   कें...

Mahesawri Samaj jaipur

Image

जयपुर सांगानेर पुलिस ने चाय के थडी से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया ।1...

Image

जयपुर सांगानेर पुलिस ने चाय के थडी से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया ।1...

Image

जयपुर सांगानेर पुलिस ने चाय के थडी से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया ।1...

Image

जयपुर सांगानेर पुलिस ने चाय के थडी से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया ।1...

Image

जयपुर सांगानेर पुलिस ने चाय के थडी से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया ।1...

Image

Asokegahlot CM Rajasthan

Image

Rahul Gandhi Ki, kisan reli 9/1/19

Image

9/1 /19, किसान रैली के जरिए राहुल ने राजस्थान में किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद!

 राहुल ने कहा:    सरकार की मालिक केवल जनता , ना मंत्री ना सीएम ना विधायक,   राहुल का 25 मिनट का भाषण,  रफाल पर मोदी पर हमला, 56 इंच वाले प्रधानमंत्री ने एक महिला से कहा मेरी रक्षा करो , राहुल ने कहा जो काम पीएम मोदी  4.5 साल में नहीं कर  पाऎ , हमने 2 दिन में कर दिखाया रफाल पर बोले ,        राहुल ने कहा मोदी सरकार 15 लोगों का3.5  लाख ,करोड़ कर्ज माफ कर सकती  तो किसानों का क्यों नहीं2019    में कांग्रेस सत्ता में आएगी  तो इस पर कब होगा, राहुल ने कहा कि पीएम रफाल सौदे का जवाब नहीं दे पाए, चौकीदार ने चोरी की अनिल अंबानी को 30000 करोड़  रुपए का फायदा पहुंचाया, सीबीआई निर्देशक को रात को हटा दिया रात को हटा दिया, उन्होंने कहा कि युवा फ्रंट फुट पर आकर छक्का मारे, मोदी 5 साल से बैकफुट पर है  युवा और किसानों को  डरने की जरूरत नहीं है,                                                 ...

8/1/19, बांद्रा उदयपुर ट्रेन में वारदात , यात्री से 8 किलो सोने के जेवर से भरा बैग छीनकर भागे चोर निंबाहेड़ा के पास की घटना!

Image
 बांद्रा उदयपुर ट्रेन में सोमवार सुबह   स्लीपर कोच  में सो रहे एक यात्री के सिरहाने रखा 8 किलो सोने से बने 2.5 करोड़    रुपए के मूल्य के जेवरात भरा बैग चुराने  के बाद चलती ट्रेन  से  कूदकर भाग गया, निंबाहेड़ा के पास हुई, जब ट्रेन की स्पीड कम  थी, शायद बदमाश को पता था कि  इस बैग में कीमती जेवरात है, संभावना यह है कि बदमाश मुंबई से यात्री के पीछे था! मुंबई में रणजी स्ट्रीट  जोहरी बाजार चरनी रोड निवासी  23 वर्षीय विपुल   विनोद रावल और 28 वर्षीय नरेंद्र पुत्र  प्रेमाराम टेलर यस गोल्ड कंपनी में सेल्समैन है, दोनों बांद्रा उदयपुर ट्रेन से  उदयपुर आ रहे थे,  विपुल और नरेंद्र ने जीआरपी  को बताया कि वे स्लीपर कोच S4 में 9और 10 नंबर सीट पर थे , लोअर सीट पर विपुल  और मिडल सीट पर नरेंद्र सो रहा था नरेंद्र के सिर के नीचे  बैग था जिसमें 8 किलो सोने के जेवर थे, करीब 5:30 से 6:00 के बीच  निंबाहेड़ा में रुकने के बाद ट्रेन धीरे-धीरे चित्तौड़ जा रही थी,  करघना के निकट एक युवक नरेंद्र के सिरहाने रखा बैग ...

8/1/19 अखिलेश ने 1 दिन में 13 खनन पट्टे जारी किए पूछताछ संभव

Image
 नई दिल्ली; उत्तर प्रदेश में बसपा, कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी , पूर्व सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में! सीबीआई ने संकेत दिए हैं कि सीएम के साथ खनन विभाग खंगाल रहे हैं अखिलेश ने  एक ही दिन में तेरा खनन   परियोजनाओं    को मंजूरी दे दी थी, उन्होंने   ई टेंडरिंग की प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए,  एक ही दिन में   13  पट्टे जारी कर दिए थे,  जबकि उन्होंने कुल 14 लीज को मंजूरी दी थी, उन्होंने 17 फरवरी  2013 को तेरा पट्टे जारी किए थे, सीबीआई ने दावा किया कि जांच के घेरे में आई हमीरपुर की डीएम बी चंद्रकला ने सीएम ऑफिस  मंजूरी मिलने के बाद 17  फरवरी   को पट्टे को मंजूरी दे दी! यह पट्टे 2012 में बनी  ई टेंडर पॉलिसी के खिलाफ दिए गए थे  , जिस में 29 फरवरी 2013 को अपने फैसले में  इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी माना था,  सोमवार  को एग्जिट एकजुट विपक्षी दलों की ओर से  अखिलेश यादव के  खिलाफ जांच को लेकर सरकार पर सीबीआई के इस्तेमाल का आरोप लगाया जा रहा है!          यादव ने कहा कि विपक...

8/1/19 , तीन राज्य खोने के बाद भाजपा ने चला बड़ा चुनावी दांव,8 लाख से कम सालाना आय वाले सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण; मुस्लिम समेत सभी दायरे में!

  बिल पास करने के लिए संसद का  1 दिन बढ़ाया गया;         नई दिल्ली ,   मोदी सरकार ने जनरल कैटेगरी के लोगों को  आर्थिक आधार पर शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने का फैसला किया है, इसमें    स्वर्णो के अलावा मुस्लिम और अन्य धर्मों के लोग   भी  शामिल होंगे,  आरक्षण के लिए परिवार की अधिकतम सालाना आय ₹8   लाख  रुपए  तय की गई है , आर्थिक आधार  पर आरक्षण का प्रावधान जोड़ने के लिए सरकार संसद में  संविधान  संशोधन बिल पेश  करेगी , मंगलवार को संसद का आखिरी दिन है, इसलिए राज सभा का सत्र बुधवार तक बढ़ा दिया गया है,  माना जा रहा है कि सरकार ने कदम एससी एसटी एक्ट  पर सुप्रीम  कोर्ट का फैसला पलटा जाने से       नाराज  सवर्णों  को लुभाने के लिए उठाया है, इसका खामियाजा पार्टी के हाल में ही इसका खामियाजा पार्टी के हाल ही  में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गवा कर  भुगतना पड़ा था,  लोक़ सभा चुनाव से ठीक पहले हुए इस फैसले से  विभ...

7/1/19 प्रताप सिह खाचारियावास ने घायल व्यिक्त को अस्पताल भेजा ।

Image
जयपुर के विद्याधर :

7/1/18, ऑनलाइन साइट पर कार देखी, और गाड़ी की ट्राईल लेने के बहाने ले भागा!

  जयपुर में ऑनलाइन साइट पर कार बेचने का  एड    एक व्यक्ति को भारी पड़ा,  फोन पर बात होने के बाद कार की ट्राईल  लेने आया एक व्यक्ति  कार ही लेकर भाग गया,  अब  पीड़ित व्यक्ति ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने बताया कि   रावल जी का बंदा खातीपुरा रोड  निवासी कैलाश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उसने डिजायर कार बेचने के लिए  एड दिया था, एड के आधार पर एक शख्स ने शनिवार को  उसे फोन किया और कार देखने के लिए कहा   फोन करने वाले व्यक्ति को कार देखने के लिए उसने अपना घर बुला लिया , कार देखने के बाद उस व्यक्ति ने  ट्रायल लेने की बात कही  इस पर पीड़ित ने अपने भतीजे तुषार के साथ  भेज  ते    हुए ट्रायल  के लिए चाबी    दे दी थी !

7/1/19, महेश्वरी महासभा का फैसला, अब हम 2 हमारे 3

 100 साल पहले बाल विवाह नहीं करने का फैसला लेने वाली अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी महासभा  , ने जोधपुर के महाकुंभ में एक और  बड़ा फैसला लिया है,  यह  फैसला है,  हम 2 हमारे 3  होंगे, देश में महेश्वरी समाज की आबादी  महज 10 लाख है और यह लगातार कम हो रही है,  महासभा   में उस पर चिंता जताई गई, महासभा की शनिवार देर रात तक चली कार्यसमिति  व कार्यकारिणी  मंडल के सभापति श्यामसुंदर सोनी,  के अध्यक्षता में हुई बैठक में  यह प्रस्ताव   रखा गया था  सोनी ने बताया कि समाज की जनसंख्या  को बढ़ाने के लिए या फैसला लिया गया है इस बैठक में समाज के आर्थिक , सामाजिक व शैक्षणिकछ स्तर को सुधारने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण पता भी रखे गए थे जिस पर अधिवेशन के समापन के अवसर पर  ध्वनि मत  से मंजूर कराए गए, महासभा के महा सभापति  श्यामसुंदर सोनी और महामंत्री संदीप  काबरा ने इन सभी प्रस्तावों से अवगत करवाया!

7/1/19, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर व्यापारियों से 1.5 लाख रुपए की ठगी!

 जयपुर:  माणक चौक में फर्जी पुलिसकर्मी गिरोह ने  एक व्यापारी से 1.5  लाख की रुपए की ठगी की , पीड़ित    धोकरिया भवन  कीरो   की गली  निवासी राजू गुप्ता ने थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराई है,  वह जेवरात के ट्रेडिंग का कार्य करता है, शुक्रवार को ठाकुर  पचेवर का रास्ता   से  वह व्यापारियों से भेजे गए माल का   रुपया लेकर  जा रहा था,   रास्ते में सिविल ड्रेस में आए 4 लोगों ने उसे घेर लिया  और  बैग की तलाशी लेने लगे, रोका तो पुलिस की दोष दिखाते हुए  डराने लगे,  तलाशी के दौरान इन लोगों ने उसके बैग से एक 3:30 लाख रुपए निकाल लिए, 

7/1/19, घर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपय चुराने वाली महिला दिल्ली से गिरफ्तार

  हरमाड़ा इलाके में 2 माह पहले मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाली महिला को हरमाड़ा पुलिस ने  रविवार को दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार से  गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार महिला  हरियाणा की रोहतक की रहने वाली है, वर्तमान में दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार में किराए के मकान में रह  रही थी, गीत का पति संदीप आर्मी में बरेली के पास तैनात है,  गीत पति को बिना बताए चोरी करने के लिए नवंबर माह में दिल्ली से जयपुर आई  और हरमाड़ा की इंडियन गार्डन कॉलोनी में      किराया   के फ्लैट में रहने लगी, 25 नवंबर को पड़ोस में रहने वाली संगीता के घर का ताला तोड़कर ₹5 लाख रुपये, और एक मंगलसूत्र चोरी कर लिया, और अगले दिन फ्लैट बंद करके फरार हो गई, थाना अधिकारी  हरमाड़ा राजेंद्र सिंह ने बताया कि,  चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद     घटनास्थल के आसपास लगे मोबाइल टावरों से  बीटीएस डाटा लेकर एनालिसिस करने पर    एक मोबाइल नंबर मिला  जिसकी जांच की तो सामने आया की यह सिम कार्ड फर्जी आईडी   से लिया गया है,  फिर   आसपास ...

7/1/19, जयपुर से शुरु शिरडी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले दिन 57 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी!

 जयपुर, रविवार को जयपुर से शिरडी के लिए पहली फ्लाइट शुरू हुई,   फ्लाइट  का संचालन  स्पाइसजेट एयरलाइंस करेगी,   फ्लाइट   नंबर एस जी  34 26  योजना संचालित होगी,   शनिवार को  जयपुर से शिरडी के लिए सुबह 10:00 बजे फ्लाइट रवाना हुई, फ्लाइट सुबह 11:40 पर शिर्डी पहुंचे  शिर्डी पहुंची !  वापसी में फ्लाइट एसजी 1215 शिर्डी से शाम 5:55   पर चलेगी, और रात 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी, इस  विमान की क्षमता  78 सीट की है, विमान में पहले दिन  57  यात्रियों ने शिरडी के लिए उड़ान भरी,  शिरडी के लिए फ्लाइट शुरू होने से जयपुर यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी,

7/1/19, बैंकॉक से तीन लोग शरीर में छिपाकर लाए थे सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपए का 3 किलो सोना पकड़ा!

  एयरपोर्ट पर  बैंकॉक से शरीर में छिपाकर  लाया गया 3 किलो सोना  पकड़ा गया, इसकी बाजार की कीमत करीब  एक  करोड़ रुपया  है, डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस(  डि आर आई) ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें महिला सहित तीन तस्कर गुप्तांग  मे  यह  सोना    छिपाकर लाए थे,   और एक आरोपी इन्हें  लेने  के लिए एयरपोर्ट के बाहर  खड़ा था, इन आरोपियों में  तीन पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है,  इनकी पहचान   किसी को नहीं बताई गई है,  डीआरआई में बैंकॉक के तस्करी  की खुफिया जानकारी मिली थी,  शनिवार और रविवार की रात 1:00 बजे   थाई एयरवेज की फ्लाइट    एयरपोर्ट  पर पहुंची  तो संदिग्ध गतिविधियों को  देखकर तीनों आरोपियों को   रोका गया और जांच की गई!

7/1/19 जीएसटी रजिस्ट्रेशन छूट सिमा बढ़ाने पर सहमति!

 नई दिल्ली;  जीएसटी पर मंत्रियों की  एक समिति ने रजिस्ट्रेशन के लिए सालाना टर्नओवर की सीमा बढ़ाने पर सहमति जताई है, लेकिन सीमा क्या हो इस पर एक राय नहीं बन पाई है,  अब 10 जनवरी को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में  विचार हो सकता है, अभी  20 लाख  ₹ बिजनेस वाले के लिए    जीएसटी  में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं है, दिल्ली ने टर्नओवर की सीमा बढ़ाकर  40 लाख   तो बिहार में 50 लाख रुपये करने का सुझाव  दीया है!

7/1/19, राजस्थान सरकार ने किया 20 दिन के बाद पांचवा बदलाव, बदले सरकार ने राजस्थान में 30 आईपीएस बदले, जोसेफ दूसरे बार जोधपुर कमिश्नर, दिनेश एमएन की 3 साल बाद एसीबी में वापसी!

Image
 दिनेश एमएन का  17  दिनों में दूसरी बार तबादला,  जयपुर में डीसीपी के दो पद खाली छोड़े,   जोधपुर  के कमिश्नर  आलोक कुमार अब मुख्यालय में  आईजी ,:      कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन के भीतर  ब्यूरोक्रेसी में पांचवा बड़ा बदलाव किया, रविवार को 30 आईपीएस अफसर  इधर उधर किए गए, सूची में  4 रेंज आईजी बदले गए, अजमेर के आईजी  बीजू जॉर्ज जोसेफ  को  दूसरी बार  जोधपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया, 4 महीने पहले जोधपुर पुलिस कमिश्नर बने आलोक कुमार वरिष्ठ को पुलिस मुख्यालय में    आईजी सुरक्षा का जिम्मा दिया है,17  दिन पहले  बीकानेर आईजी  पद से हटाकर   आईजी  इंटेलिजेंस  और जयपुर लाए गए दिनेश एमएन को अब एसीबी में आईजी लगाया गया है,    उनकी  3 साल बाद  एसीबी में वापसी हुई है,  सूची में 31 दिसंबर को प्रमोट किए गए अफसरों की पोस्टिंग दी गई है,  प्रदेश में 180 आईपीएस है , इसमें अभी तक 63 बदले जा चुके हैं, अभी एक और सूची आने वाली है  क्यो...

Desh ka darpan news 6/1/19

Image

Partap singh khachariyawash

Image

5/1/18, पाकिस्तान की युवती ने जैसलमेर के सैनिको हनी ट्रैप में फंसा कर खुफिया सूचनाएं जुटाई!

 पाकिस्तान खुफिया एजेंसी    आईएसआई से जुड़ी  युवती  की   की ओर से  जैसलमेर के सैनिक को  हनी ट्रैप में फंसा कर  देश की सामरिक व गोपनीय सूचनाएं हासिल करने  का मामला सामने आया है, जयपुर से जैसलमेर पहुंची  इंटेलिजेंस की विशेष टीम   सेना के जवान  से पूछताछ कर रही है,  सूत्रों के अनुसार सोमबीर सिंह नाम का जवान जैसलमेर    सेना स्टेशन में तैनात है, और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की   एक युवती ने अनिका चोपड़ा के नाम से फेसबुक पर उससे दोस्ती की , धीरे धीरे दोस्ती आगे बढ़ी, युवती ने खुफिया जानकारी   सोमबीर सिंह से हासिल कर ली, उसके पास जम्मू के नंबरों से फोन आते थे! जैसलमेर से पहले यह जवान  महाराष्ट्र  के अहमदनगर में तैनात था, उसी समय  यह मामला सुरक्षा एजेंसी के नजर में आया था!

5/1/19, राजस्थान सरकार बदलते ही 3 माह पुराना आरसीए संविधान बदला!

  भाजपा ने खोली थी रुचिर मोदी के चुनाव  लड़ने की राह, कांग्रेस ने आते ही बंद की"                                                    राजस्थान में सरकार पलटते ही राजस्थान क्रिकेट संघ( आरसीए)  कि सत्ता में भी बदलाव दिखने लगा, कांग्रेस सरकार बनने और वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को दोबारा आरसीए की सत्ता दिलाने के बाद शुक्रवार को  आरसीए का नया संविधान रजिस्टऱ कराया गया , अब इसमें  डोमिसाइल  यानी राजस्थान के का नागरिक होने की शर्त  जोड़ दी गई है, पिछली   महीने      यह भाजपा सरकार के दौरान  हटाई गई थी,   आपको बता दें कि वैसे भी  सीपी जोशी  राजस्थान में  राजस्थान से बाहर के लोगों को     नौकरी  देना पसंद    पसंद नहीं करते,    चुनाव के दौरान अपने भाषण में  सीपी जोशी  ऐसी मंशा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन देश की जनता  जानती है  कि बहुत से राज्यों के...

5/1/19. रफाल पर पूरे दिन बहस,2.45 घंटे बोली रक्षा मंत्री, पहले 2 घंटे में कांग्रेस से लेकर राहुल के h.a.l. दौरे तक का जिक्र!

 सीतारमण ने कहा कि हम डिफेंस डील कर रहे हैं  काग्रेस तो डिफेंस में ही  दिल कर रही है , राहुल जी ने कहा मैडम यह तो बता दें कि अंबानी को इस  इस       डिल में कौन लाया था!   नई दिल्ली में  रफाल पर   शुक्रवार को  लोकसभा में बारिश हुई, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने  रफाल डील का बचाव करते हुए कहा कि हम डिफेंस डील कर रहे , निर्मला लगातार 2 घंटे तक बोली, राहुल ने फिर सवाल किए तो निर्मला ने 45 मिनट तक जवाब दिया,  राहुल ने कहा की रक्षा मंत्री ने 2 घंटे में सभी बातें कहीं, लेकिन अनिल अंबानी का जिक्र नहीं किया, जवाब में निर्मला भावुक होकर बोलि , राहुल ने मुझे झूठा कहा और  प्रधानमंत्री को चोर कहते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए !                                                      जेपीसी की मांग से हुई भाग 1.30 बजे खड़के के आरोप, सरकार ने कोर्ट में झूठ बोला,           ...

देश का दपॅण न्यूज 4/1/19

Image

Asoke Gupta Deputy commissioner of polic jaipur

Image

2/1/18 बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया और देना बैंक मर्जर हुआ!

 नई दिल्ली , कैबिनेट ने  बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है,  बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि   जाई हो एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई के बाद    बैंक ऑफ बड़ौदा देश सबसे बड़ा बैंक होगा !

Basudew Dewnani BJP MLA Former Education Minister 3/1/19

Image

1/1/19 भारत के मशहूर अभिनेता कादर खान नहीं रहे!

Image
 मशहूर अभिनेता कादर खान  81 साल की उम्र  के थे 31    दिसंबर की रात को कनाडा में उनका निधन हो गया , वे काफी समय से बीमार चल रहे थे,  कादर खान का जन्म  अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था, उनका परिवार  मुंबई में आकर  बस गया, यहां पर कादर खान ने  सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की प्रोफेसर बने इसके साथ साथ, कुछ नाटकों के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगे,  राजेश खन्ना ने उन्हें जवानी दीवानी फिल्म से  राइटर ब्रेक दिया, 1973  बतौर अभिनेता उन्होंने दाग फिल्म से डेब्यू का मौका मिल गया, इसके बाद कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, 200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर लेखक काम किया, उन्होंने धर्मवीर,  कुली, हिम्मतवाला, मुकद्दर का सिकंदर, अग्नीपथ, अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में डायलॉग या कहानी लिखी!

1/1/19, मायावती की धमकी के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार वापस लेगी दलितों के केस!

Image
  मायावती ने कहा था कि; राजस्थान व मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार भारत बंद के दौरान   एससी ,एसटी समुदाय के लोगों पर दर्ज किए  गए  केसो  को वापस ले! ऐसा नहीं करने पर दोनों सरकारों को  दिए समर्थन   पर विचार किया जाएगा,                                                           राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने कहा कि  मायावती गलत नहीं कह रही है, कई लोग गलत तरीके से फसा दिए जाते हैं किसी निर्दोष को नहीं फसने देंगे,  बसपा ने बिना मांगे समर्थन दिया है    इसके लिए  हम धन्यवाद देते हुए , दलित आंदोलन में जिन पर केस दर्ज हुए थे उनमें से कितने अपराधी थे या नहीं जांच का विषय है, किसी निर्दोष को      फसने नहीं देंगे! गुण दोष के आधार पर केस वापस लिए जाएंगे, आपको बताते चलें कि दोनों प्रदेश में  बसपा का कांग्रेस को समर्थन है, हालांकि  बसपाके बिना भी दोनों जगह ...

1/1/19, जयपुर , सुस्त पड़े मेट्रो के काम को टॉप गियर पर बदलने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल!

Image
  अधिकारी बोले अगस्त तक बड़ी चौपड़ से चला देंगे मेट्रो, मंत्री जी  बोले  हालात देखकर देख कर मुझे ऐसा नहीं लगता,  कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर मेट्रो पर फोकस बढ़ा दिया है,    दूसरी बार यूडीएच मंत्री बने शांति धारीवाल ने मंगलवार का पहला वित्त मेट्रो का किया ,  अधिकारियों ने कहा  अगस्त 2019  तक चालू   कर देंगे बड़ी चौपड़ में मेट्रो,   धारीवाल ने भाजपा सरकार पर डेढ़ साल तक मेट्रो कार्ड की  अनदेखी  का आरोप लगाया है, पिछली सरकार ने जानबूझकर प्रोजेक्ट    को लेट किया है, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के   सिलियानास  के बाद  डेढ़ साल तक प्रोजेक्ट को लटकाए रखा और विवाद चलते रहे, मंत्री ने  व्यापारियों से कहा बरामदे में ना रखे समान!

Desh ka Darpan News 1/1/19

Image

1/1/19 ,( 2019 )का पहला इंटरव्यू प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया!

 सभी बड़े मुद्दे पर बोले मोदी , लेकिन सबसे बड़ा बयान राम मंदिर पर दिया कहा कोर्ट में फैसला, अंतिम चरण में कांग्रेसी रोड़े अटका ना बंद करें!  प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्ज माफी पर झूठ बोल कर लोगों  को उसका रहे हैं कांग्रेसी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ,   आर एस एस-  विहिप जैसे तमाम संगठनों के दबाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने   मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि सरकार  इस मुद्दे पर अध्यादेश नहीं लाएगी, उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के फैसले के बाद  सरकार की जो भी जिम्मेदारी होगी  हम उसे पूरा करेंगे! न्यूज़ एजेंसी एनएनआई को दिए इंटरव्यू में मोदी  ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में इस केस में रोड़े अटका रहे हैं,    उन्होंने कहा- भाजपा ने अयोध्या विवाद का समाधान संविधान की मर्यादा में रहकर करने   की बात की थी,  कोर्ट में फैसला अंतिम चरण में है, लेकिन कांग्रेस   रोड़े अटका रही है,   कांग्रेश अपने वकीलों को रोड़े अटका आने से रोके,  मोदी के इस बयान पर आर एस एस के सह  सरकार्यवाह ...

31/12/18 लैब में तैयार होने वाला अहिंसा मीट भारत के बाजार में आ सकता है!

Image
 लैब में तैयार किए जाने वाला  मीट इस साल भारतीय बाजार में आ सकता है, इसे लैब में कोशिका  विकसित कर तैयार किया जाता है, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि  60  प्रतिशत लोग अहिंसा मीट के लिए तैयार है अभी इसकी अमेरिका ,इजरायल में अच्छी बिक्री है!

31/12/18 मौत के बाद स्टांप पेपर घोटाले में तेलगी बरी!

Image
  करोड़ों रुपए के स्टांप पेपर घोटाले के प्रमुख आरोपी अब्दुल करीम तेलगी समेत 8  आरोपियों को सोमवार को नासिक की    सेंसस  कोर्ट ने बरी कर दिया,  यह फैसला तेलगी के  मौत के करीब  1 साल बाद आया है, घोटाले से जुड़ी कई मामलों में  तेलगी को दोषी ठहरा कर कुल 30 साल कैद की सजा सुनाई गई थी,  202  करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया था,  बेंगलुरु जेल में सजा काटने के दौरान  ही  मेनिनजाइटिस बीमारी से पीड़ित   तेलगी की 26 अक्टूबर 2017 को मौत हो गई थी, तेलगी के अलावा आरपीएफ के कर्मचारी ब्रज किशोर तिवारी,  राम भाऊ पवार, मोहम्मद सरवर,   प्रमोद    डहाके , ज्ञानदेव   वारके , विलास चंद्र जोशी, और विलास मोरे को राहत मिली है!

31/12/18 गुजरात के स्कूलों में जय हिंद जय भारत बोलने पर ही लगेगी हाजिरी!

 जालौर के शिक्षक के सुझाव पर आदेश जारी, नए साल के पहले दिन से गुजरात बोर्ड के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी   का   तरीका   भी नया हो जाएगा, कक्षा में हाजिरी भरवाने के लिए  विद्यार्थियों को  प्रजेंट सर, या यस सर, की जगह  , जय हिंद जय भारत, बोलना होगा! गुजरात सरकार में राजस्थान के जालोर के  रालोद गांव निवासी शिक्षक संदीप जोशी के सुझाव पर यह नवाचार लागू किया है, दरअसल शनिवार को अहमदाबाद के  साबरमती रिवर फ्रंट के   किनारे पर यशवंत राव केलकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार  वितरण समारोह का आयोजन हुआ था , सम्मान के लिए रेवत गांव में इतिहास के   व्याख्याता   संदीप जोशी  को भी बुलाया गया था,  उस समय जोशी ने अपने नवाचार ओं की जानकारी दी,  मंच पर उपस्थित गुजरात के उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री ने  इसकी सराहना की  और सोमवार को सरकार  इसे लागू करने का आदेश जारी कर दिए!

31/12/18, स्मृति मंधाना आईसीसी वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी!

Image
 दुबई: स्मृति मंधाना आईसीसी  वूमेंस  क्रिकेटर ऑफ द ईयर  बन गई है,  उनको वूमेंस वनडे प्लेयर  भी चुना गया है!   भारतीय टीम की उप कप्तान   मंधाना झूलन  गोस्वामी के बाद   यह अवार्ड पाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी है,   T20 टीम की कप्तान मनप्रीत कौर  को आईसीसी T20 का कप्तान बनाया गया है!

31/12/18 सुधीर भार्गव देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने

Image
  नई दिल्ली; सुधीर भार्गव देश के नए  सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए हैं,  केंद्रीय सूचना आयोग में 4    नए सूचना आयुक्तों   की नियुक्ति की गई है, आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तओ के  11 स्वीकृत पद है ,  लेकिन  उसमें अभी सिर्फ  तीन सूचना  आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था काम करना पड़ रहा था!

31/12/18, राजस्थान प्रदेश का इम्तियाज पहला हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर घोषित!

Image
 जोधपुर;   बेटियों का कोख में ही दम घुटने वाला    डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज  रंगरेज(41) को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर  घोषित कर दिया! किसी डॉक्टर के हिस्ट्रीशीटर घोषित होने का राजस्थान सहित शायद देश का पहला मामला है! इम्तियाज पर पिछले 7 साल में जोधपुर जिले में ही 5000 लिंग परीक्षण का आरोप है, उसे जोधपुर के नागोरी गेट थाने का  हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है, डॉक्टर इम्तियाज 2016 में पहली बार  भ्रूण जांच परीक्षण करते हुए  रंगे हाथों पकड़ा गया था! उस समय   बालेसर सीएचसी का प्रभारी था,    जेल हुईऔर निलंबित कर दिया गया लेकिन जेल से छूटते ही वाह   इस घिनौने धंधे में   फिर से जुट गया, अलग अलग समय में इस   मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है आपको बता दें उसके पिता और डॉ  नियाज भी बेटियों को कोख में ही  कत्ल के इस धंधे में शामिल रहे हैं!  आप को बता दे कि  डॉक्टर इम्तियाज के पिता डॉक्टर नियाज  गर्भपात के लिए कुख्यात है! जोधपुर में डीसीपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर की पहल पर ही इम्तियाज को हिस्ट्रीशीटर घोषि...

31/12/18, हाई कोर्ट ने दिया सुझाव, बैंकों को दिया जाए लोन के बदले पासपोर्ट जमा करने का अधिकार!

Image
 चेन्नई;  बैंकों के डिफॉल्टर्स के विदेश भागने के लगातार बढ़ते मामले के बीच  मद्रास हाई कोर्ट ने  बैंक को लोन के बदले   पासपोर्ट    जम!   करने का अधिकार  देने की वकालत की है, कोर्ट ने इसके लिए केंद्र को पासपोर्ट एक्ट में संशोधन का सुझाव दिया है, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस  एस वैद्यनाथन ने   एक सस्पेंडेड आंगनवाड़ी  वर्कर  एस मंगलम की  नौकरी पर बहाली की मांग से जुड़ी  याचिका खारिज करने के दौरान यह सुझाव दिया!

31/1/12 राजस्थान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का विवादित बयान !

Image
  प्रदेश  की नई सरकार  कि मंत्रियों की ओर से जाति को लेकर विवादित बयान बाजी शुरू हो गई,   अलवर के रैणी   कस्बे में सोमवार को आयोजित बैरवा दिवस पर  प्रतिभा सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार)  ममता भूपेश ने कहा, जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी, मैं पीठ नहीं दिखाऊंगी, हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा इसके बाद हमारे समाज के लिए,  इसके बाद सर्व समाज के लिए होगा, मंत्री का यह बयान कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बन गया!  हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि  हम चाहते हैं कि प्रत्येक  व्यक्ति  जो राजस्थान के अंदर जी रहा है  सम्मान के साथ जिए!