5/1/19. रफाल पर पूरे दिन बहस,2.45 घंटे बोली रक्षा मंत्री, पहले 2 घंटे में कांग्रेस से लेकर राहुल के h.a.l. दौरे तक का जिक्र!
सीतारमण ने कहा कि हम डिफेंस डील कर रहे हैं काग्रेस तो डिफेंस में ही दिल कर रही है , राहुल जी ने कहा मैडम यह तो बता दें कि अंबानी को इस इस डिल में कौन लाया था! नई दिल्ली में रफाल पर शुक्रवार को लोकसभा में बारिश हुई, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रफाल डील का बचाव करते हुए कहा कि हम डिफेंस डील कर रहे , निर्मला लगातार 2 घंटे तक बोली, राहुल ने फिर सवाल किए तो निर्मला ने 45 मिनट तक जवाब दिया, राहुल ने कहा की रक्षा मंत्री ने 2 घंटे में सभी बातें कहीं, लेकिन अनिल अंबानी का जिक्र नहीं किया, जवाब में निर्मला भावुक होकर बोलि , राहुल ने मुझे झूठा कहा और प्रधानमंत्री को चोर कहते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए ! जेपीसी की मांग से हुई भाग 1.30 बजे खड़के के आरोप, सरकार ने कोर्ट में झूठ बोला, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के बोले, केंद्र ने कोर्ट में झूठा एफिडेविट देकर कहा कि गैंग ने रफाल डील का ऑडिट किया, बीएसी ने कैग रिपोर्ट जांच की यह सरासर झूठ है, इसलिए जेसीपी बने! श्री निर्मला ने जवाब दिया , डिल में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है, टाइपो एरर था, यह 74 बैठकों के बाद फाइनल हुई , कैग वाली बात टाइपो एरर था, अब रिपोर्ट बन चुकी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय डिल बढ़ाने में दशक क्यों लगे? निर्मला ने कहा की पाकिस्तान और चीन चुनौतियां है, राहुल ने पूछा की विमान सस्ते मिल रहे थे तो पूरे 126 क्यों नहीं खरीदे, इसकी संख्या घटाकर 36 क्यों कि ? निर्मला ने कहा कांग्रेस ने एचएएल को मजबूत नहीं किया! राहुल ने कहा 10 दिन पहले बनी ए ए की कंपनी h.a.l. से बेहतर क्यों लगी! राहुल ने कहा कि परिकर के पास कौन सी फाइल है सदन के बाहर बताएं!
Comments
Post a Comment