18/1/19 राजस्थान में जेब कतरों के हौसले बुलंद, जेब कतरों ने सीएम हाउस के सामने व्यापारी की जेब से ₹100000 निकाले!
जयपुर, बेखौफ जेब कतरों ने सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस के बाहर भीड़ का फायदा उठाकर व्यापारी की जेब से ₹100000 ले गए, इस संबंध में पीड़ित व्यापारी केकड़ी निवासी सतीश मालू ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 16 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पर चल रही जन सुनवाई के लिए आया था तभी गेट के बाहर नेताओं की भीड़ देखकर वह कुछ देर के लिए रुक गया था, इस दौरान किसी ने जेब में रखे ₹100000 निकाल लिए!
Comments
Post a Comment