18/1/19 रेल को घाटे से उबारने को लेकर प्रस्ताव लाने की तैयारी ट्रेन संचालन निजी हाथों में देने का विचार, किराया भी वही तय करेंगे!
नई दिल्ली, घाटे में चल रहे हैं रेलवे को अब निजी हाथों में सौंपा जा सकता है, माल वाहन के बाद यात्री परिवहन को भी निजी क्षेत्रों की भागीदारी के लिए खोलने पर रेलवे विचार कर रहा है, इसके तहत निजी ऑपरेटरों को ट्रेनों के परिचालन, उनका किराया तय करने, अपना टर्मिनल बनाने तथा अन्य सभी यात्री सुविधाऎ सुलभ कराने का प्रस्ताव है, यह प्रस्ताव एक संगोष्ठी में रेलवे बोर्ड के सदस्य( यातायात) गिरीश पिल्ले ने रखा!
Comments
Post a Comment