7/1/18, ऑनलाइन साइट पर कार देखी, और गाड़ी की ट्राईल लेने के बहाने ले भागा!

  जयपुर में ऑनलाइन साइट पर कार बेचने का  एड    एक व्यक्ति को भारी पड़ा,  फोन पर बात होने के बाद कार की ट्राईल  लेने आया एक व्यक्ति  कार ही लेकर भाग गया,  अब  पीड़ित व्यक्ति ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने बताया कि   रावल जी का बंदा खातीपुरा रोड  निवासी कैलाश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उसने डिजायर कार बेचने के लिए  एड दिया था, एड के आधार पर एक शख्स ने शनिवार को  उसे फोन किया और कार देखने के लिए कहा   फोन करने वाले व्यक्ति को कार देखने के लिए उसने अपना घर बुला लिया , कार देखने के बाद उस व्यक्ति ने  ट्रायल लेने की बात कही  इस पर पीड़ित ने अपने भतीजे तुषार के साथ  भेज  ते    हुए ट्रायल  के लिए चाबी    दे दी थी !

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*