29/1/19, गणतंत्र दिवस पर ₹ एक लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए नारकोटिक्स के डिप्टी कमिश्नर ! 106 प्लाट, 25 दुकाने, पेट्रोल पंप सहित 300 करोड़ की संपत्ति जुटा ली फिर भी पैसे की इतनी भूख कि रिश्वत की राशि को ब्याज पर चलाता था!

 जयपुर में लाकर की तलाशी 15 खाते सीज, अफीम खेती मामले में ₹100000 की घूस  लेते पकड़े  गऎ नारकोटिक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सही राम मीणा ने अवैध तरीके से ही106 प्लॉट और 25 दुकाने सहित 300 करोड़ रुपए की बेशुमार दौलत   जुटा ली, लेकिन पैसों की भूख शांत नहीं हुई ,   एसीबी को उनके घर से लाल रंग की एक वही और डायरी मिली है, इसमें गैर कानूनी तरीके से  शुद्ध खोरी का धंधा करने का खुलासा  हुआ है, इनमें कई लोगों को 1.5  रुपए सैकड़ा के ब्याज पर पैसे देने का लेखा जोखा है, एसीबी का मानना है कि  रिश्वत के जरिए एकत्रित की गई राशि को सहीराम ब्याज पर चलाते थे,  उधर एसीबी को सही राम और उनके परिजनों का  जयपुर, मुंबई, व मंदसौर में 15 खाते मिले, सोमवार को जयपुर के मालवीय नगर स्थित  एचडीएफसी बैंक में बेटे मनीष बाबू विजयलक्ष्मी के  ज्वाइंड लॉकर की तलाशी ली गई इसमें करीब ₹2400000 के 850 ग्राम सोने के जेवरात मिले,  लाकर और खाते को सीज कर दिया गया है,                        सहीराम गणतंत्र दिवस पर दलाल कमलेश से लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए थे,  जांच में 2.30  करोड़ नगद मिले, खुद प्रेमलता बेटे मनीष और बहू विजयलक्ष्मी के नाम  106 प्लाट 25 दुकान  और पेट्रोल पंप सहित 300 करोड़ की संपत्ति के  दस्तावेज मिले , सहीराम    बीमार होने का ड्रामा किया पर हकीकत में सब ठीक था, जांच में सब नॉर्मल निकला, अस्पताल से लाने के बाद एसीबी ने सहीराम और दलाल  को विशिष्ट  जज  के आवास पर  पेश किया,   कोर्ट  ने दोनों को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता