31/1/31, रफाल पर बवाल राहुल का दावा , परिकर ने बताया कि डिल बदलते समय पीएम ने नहीं पूछा!

  राहुल व परिकर के बीच लेटर वार, कैंसर से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पारिकर  से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी   के   दाओं ने ने रफाल डील पर नए सिरे से  विवाद   छेड़ दिया है,  राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को और बुधवार को दो   मंचो पर से दावा किया कि ने  परिकर जी ने खुद कहा है कि रफाल डील बदलते   वक्त पीएम ने रक्षा मंत्री से पूछ!तक नहीं था ,  हालांकि राहुल गांधी ने यह साफ नहीं किया कि उनका दावा मंगलवार को हुई मुलाकात पर है या नहीं, बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे  पारिकर ने राहुल को झूठा करार देते हुए पत्र लिखा,  पारिकर ने कहा कि अपने जीवन के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे बीमार व्यक्ति को राजनीतिक अवसरवादीता  का शिकार मत बनाइए, इसके करीब 5 घंटे बाद 9:30 बजे राहुल गांधी ने जवाबी पत्र में कहा कि उन्होंने पारीक के साथ मंगलवार को ही मुलाकात का कोई ब्यौरा साझा नहीं किया है,   मैंने जो कहा वह सब पहले से ही पब्लिक डोमेन में है, इससे पहले राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने   वायु सेना को  बेच दिया है,  अब कोई भी रफाल की सच्चाई को दबा नहीं सकता!                                              पारिकर ने कहा कि 5 मिनट की    मीटिंग में रफाल पर   पर ना कोई बात हुई और  नहीं सौदे में गड़बड़ी है!   

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*