31/1/19 नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने वाले एसएचओ समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार!
कॉल सेंटर मालिक से 8 लाख रुपए में की थी डील, नोएडा पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर उगाही करने के मामले में सेक्टर 20 थाने के एसएचओ मनोज पंत समेत 3 पत्रकारों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने नवंबर 2018 में सेक्टर 2 में पकड़े गए एक कॉल सेंटर केमालिक के नाम जांच हटाने और गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में ₹1000000 मांगे थे, हालांकि ₹800000 में सौदा तय हो गया था, एसएसओ को सस्पेंड कर दिया गया है गिरफ्तार पत्रकार रमन ठाकुर, उदित गोयल, सुशील पंडित अलग-अलग न्यूज़ चैनल में काम करते हैं, आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए और एक मर्सिडीज कार और एक पिस्टल भी बरामद हुई है, कार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, पिस्टल पत्रकार उदित गोयल के नाम पर है एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 27 जनवरी को कॉल सेंटर मालिक पुष्पेंद्र चौहान को फोन करके सुशील पंडित नामक पत्रकार ने ही उसे गिरफ्तार से बचाने के लिए ₹1000000 का डिमांड किया था, इसके बाद कॉल सेंटर मालिक ने बात करके ₹800000 में सौदा तय किया! और एसएसपी को इसकी जानकारी दे दी!
Comments
Post a Comment