7/1/19, राजस्थान सरकार ने किया 20 दिन के बाद पांचवा बदलाव, बदले सरकार ने राजस्थान में 30 आईपीएस बदले, जोसेफ दूसरे बार जोधपुर कमिश्नर, दिनेश एमएन की 3 साल बाद एसीबी में वापसी!

 दिनेश एमएन का  17  दिनों में दूसरी बार तबादला,  जयपुर में डीसीपी के दो पद खाली छोड़े,   जोधपुर  के कमिश्नर  आलोक कुमार अब मुख्यालय में  आईजी ,:      कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन के भीतर  ब्यूरोक्रेसी में पांचवा बड़ा बदलाव किया, रविवार को 30 आईपीएस अफसर  इधर उधर किए गए, सूची में  4 रेंज आईजी बदले गए, अजमेर के आईजी  बीजू जॉर्ज जोसेफ  को  दूसरी बार  जोधपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया, 4 महीने पहले जोधपुर पुलिस कमिश्नर बने आलोक कुमार वरिष्ठ को पुलिस मुख्यालय में    आईजी सुरक्षा का जिम्मा दिया है,17  दिन पहले  बीकानेर आईजी  पद से हटाकर   आईजी  इंटेलिजेंस  और जयपुर लाए गए दिनेश एमएन को अब एसीबी में आईजी लगाया गया है,    उनकी  3 साल बाद  एसीबी में वापसी हुई है,  सूची में 31 दिसंबर को प्रमोट किए गए अफसरों की पोस्टिंग दी गई है,  प्रदेश में 180 आईपीएस है , इसमें अभी तक 63 बदले जा चुके हैं, अभी एक और सूची आने वाली है  क्योंकि, 6 और डीसीपी के दो पद खाली छोड़े गए हैं, ऐसे में संभावना है कि जल्द ही एक और सूची आएगी,     डिसीपी के खाली 2 पदों में जयपुर उत्तर और पश्चिम शामिल है, एसपी जयपुर ग्रामीण, एसपी एसईबी जोधपुर,  एसपी सीआईडी  क्राइम ब्रांच,  sp cid   सीबी मुख्यालय जयपुर,  एसपी सीआईडी सिविल राइट्स, एसपी बीकानेर पद भी खाली छोड़े हैं!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता