1/1/19, जयपुर , सुस्त पड़े मेट्रो के काम को टॉप गियर पर बदलने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल!
अधिकारी बोले अगस्त तक बड़ी चौपड़ से चला देंगे मेट्रो, मंत्री जी बोले हालात देखकर देख कर मुझे ऐसा नहीं लगता, कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर मेट्रो पर फोकस बढ़ा दिया है, दूसरी बार यूडीएच मंत्री बने शांति धारीवाल ने मंगलवार का पहला वित्त मेट्रो का किया , अधिकारियों ने कहा अगस्त 2019 तक चालू कर देंगे बड़ी चौपड़ में मेट्रो, धारीवाल ने भाजपा सरकार पर डेढ़ साल तक मेट्रो कार्ड की अनदेखी का आरोप लगाया है, पिछली सरकार ने जानबूझकर प्रोजेक्ट को लेट किया है, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सिलियानास के बाद डेढ़ साल तक प्रोजेक्ट को लटकाए रखा और विवाद चलते रहे, मंत्री ने व्यापारियों से कहा बरामदे में ना रखे समान!
Comments
Post a Comment