7/1/19, बैंकॉक से तीन लोग शरीर में छिपाकर लाए थे सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपए का 3 किलो सोना पकड़ा!

  एयरपोर्ट पर  बैंकॉक से शरीर में छिपाकर  लाया गया 3 किलो सोना  पकड़ा गया, इसकी बाजार की कीमत करीब  एक  करोड़ रुपया  है, डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस(  डि आर आई) ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें महिला सहित तीन तस्कर गुप्तांग  मे  यह  सोना    छिपाकर लाए थे,   और एक आरोपी इन्हें  लेने  के लिए एयरपोर्ट के बाहर  खड़ा था, इन आरोपियों में  तीन पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है,  इनकी पहचान   किसी को नहीं बताई गई है,  डीआरआई में बैंकॉक के तस्करी  की खुफिया जानकारी मिली थी,  शनिवार और रविवार की रात 1:00 बजे   थाई एयरवेज की फ्लाइट    एयरपोर्ट  पर पहुंची  तो संदिग्ध गतिविधियों को  देखकर तीनों आरोपियों को   रोका गया और जांच की गई!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता