7/1/19, बैंकॉक से तीन लोग शरीर में छिपाकर लाए थे सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपए का 3 किलो सोना पकड़ा!
एयरपोर्ट पर बैंकॉक से शरीर में छिपाकर लाया गया 3 किलो सोना पकड़ा गया, इसकी बाजार की कीमत करीब एक करोड़ रुपया है, डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस( डि आर आई) ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें महिला सहित तीन तस्कर गुप्तांग मे यह सोना छिपाकर लाए थे, और एक आरोपी इन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था, इन आरोपियों में तीन पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है, इनकी पहचान किसी को नहीं बताई गई है, डीआरआई में बैंकॉक के तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी, शनिवार और रविवार की रात 1:00 बजे थाई एयरवेज की फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची तो संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तीनों आरोपियों को रोका गया और जांच की गई!
Comments
Post a Comment