5/1/19, राजस्थान सरकार बदलते ही 3 माह पुराना आरसीए संविधान बदला!
भाजपा ने खोली थी रुचिर मोदी के चुनाव लड़ने की राह, कांग्रेस ने आते ही बंद की" राजस्थान में सरकार पलटते ही राजस्थान क्रिकेट संघ( आरसीए) कि सत्ता में भी बदलाव दिखने लगा, कांग्रेस सरकार बनने और वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को दोबारा आरसीए की सत्ता दिलाने के बाद शुक्रवार को आरसीए का नया संविधान रजिस्टऱ कराया गया , अब इसमें डोमिसाइल यानी राजस्थान के का नागरिक होने की शर्त जोड़ दी गई है, पिछली महीने यह भाजपा सरकार के दौरान हटाई गई थी, आपको बता दें कि वैसे भी सीपी जोशी राजस्थान में राजस्थान से बाहर के लोगों को नौकरी देना पसंद पसंद नहीं करते, चुनाव के दौरान अपने भाषण में सीपी जोशी ऐसी मंशा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन देश की जनता जानती है कि बहुत से राज्यों के नेता मुख्यमंत्री ऐसे बयान देते रहे हैं, यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि आरसीए अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन रहे ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी के चुनाव लड़ने का रास्ता बंद हो जाए,! 18 सितंबर 2018 को पिछली भाजपा सरकार ने सीपी जोशी को आरसी अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर एडहॉक कमेटी बना दी, हेमा तब रजिस्टार नीरज के पवन ही थे, एंड हाक कमेटी को 3 माह में चुनाव कराने के निर्देश दिए, 1 अक्टूबर को नया संविधान बनाया, डोमिसाइल की शर्त हटाई रुचिर के चुनाव लड़ने की राह खोली, समाचार पत्र द्वारा खामियां को बताने पर 4 अक्टूबर 2018 को संशोधन किया गया, 17 नवंबर को याह रजिस्टर्ड हुआ, हालांकि डोमिसाइल शर्त हटी रही, कांग्रेस सरकार के दखल के बाद आरसीए का नया संविधान तैयार हुआ, और 4 जनवरी को रजिस्टर हुआ औरडोमिसाइल की शर्त जोड़ दी गई!
Comments
Post a Comment