31/1/12 राजस्थान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का विवादित बयान !
प्रदेश की नई सरकार कि मंत्रियों की ओर से जाति को लेकर विवादित बयान बाजी शुरू हो गई, अलवर के रैणी कस्बे में सोमवार को आयोजित बैरवा दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश ने कहा, जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी, मैं पीठ नहीं दिखाऊंगी, हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा इसके बाद हमारे समाज के लिए, इसके बाद सर्व समाज के लिए होगा, मंत्री का यह बयान कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बन गया! हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति जो राजस्थान के अंदर जी रहा है सम्मान के साथ जिए!
Comments
Post a Comment