9/1 /19, किसान रैली के जरिए राहुल ने राजस्थान में किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद!
राहुल ने कहा: सरकार की मालिक केवल जनता , ना मंत्री ना सीएम ना विधायक, राहुल का 25 मिनट का भाषण, रफाल पर मोदी पर हमला, 56 इंच वाले प्रधानमंत्री ने एक महिला से कहा मेरी रक्षा करो , राहुल ने कहा जो काम पीएम मोदी 4.5 साल में नहीं कर पाऎ , हमने 2 दिन में कर दिखाया रफाल पर बोले , राहुल ने कहा मोदी सरकार 15 लोगों का3.5 लाख ,करोड़ कर्ज माफ कर सकती तो किसानों का क्यों नहीं2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इस पर कब होगा, राहुल ने कहा कि पीएम रफाल सौदे का जवाब नहीं दे पाए, चौकीदार ने चोरी की अनिल अंबानी को 30000 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया, सीबीआई निर्देशक को रात को हटा दिया रात को हटा दिया, उन्होंने कहा कि युवा फ्रंट फुट पर आकर छक्का मारे, मोदी 5 साल से बैकफुट पर है युवा और किसानों को डरने की जरूरत नहीं है, अशोक गहलोत ने की चाहत घोषणा आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अशोक गहलोत ने किसान रैली में एक बार फिर किसानों को साधने की कोशिश की, गहलोत बोले देश की का माहौल ठीक नहीं है, नफरत की राजनीति की जा रही है 1, किसान आयोग ; गहलोत ने राहुल गांधी की उपस्थिति में किसान आयोग गठन करने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि आयोग के जरिए प्रदेश के किसानों के सामने आने वाली परेशानियों को दूर किया जाएगा, 2 फूड प्रोसेसिंग यूनिट; गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर में कहा है कि किसान फूड प्रोसेसिंग की इकाई अपने खेत में लगाए , इस पर हमने पहल की है खेतों के अंदर जो फूड प्रोसेसिंग इकाई लगाएगा, उसकी 10 इक्वेटर तक जमीन का लैंड यूज चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ; 3, किसानों का बिजली बिल नहीं बढ़ेगा; सीएम ने कहा कि बिजली के एक लाख कनेक्शन जो पेंडिंग पड़े हुए हैं, किसानों की मांग को देखते हुए अगले जून तक 100000 कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे, इसके लिए तैयारी कर ली है , 2008 मैं जब कांग्रेस सरकार बनी थी तब हम लोगों ने सोनिया गांधी की उपस्थिति में वादा किया था, हमारी सरकार 5 साल तक किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ाएगी , आज फिर मैं ऐलान करता हूं कि अगले 5 साल तक किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ाई जाएंगे ! 4, राजफेड को एक हजार करोड़ दिया ; मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो किसानों का भुगतान बकाया है , भुगतान हो नहीं पा रहा है केंद्र सरकार धनराशि रिलीज नहीं कर रही है, ऐसे में हमने तय किया है कि जब तक पैसा नहीं आएगा तब तक राजस्थान सरकार राजफेड को 1000 करोड़ रुपए देकर किसानों का बकाया जल्द चुकाया जाए, आने वाले समय में क्योंकि चने की और सरसों की जो न्यूनतम समर्थन मूल्य है उस पर खरीदारी की जाएगी! प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसान जिस पीड़ा से गुजर रहा है , उसके लिए राजस्थान के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार जिम्मेदार है किसानों की पीड़ा समझते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में घोषणा की थी, उन्होंने कहा था की प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी तो पहला काम कर्ज माफी का किया जाएगा , कारगिल काग्रेस सरकार के गठन के 2 दिवस में ही किसानों का कर्ज माफ कर अपना वादा पूरा किया, पायलट ने कहा कि केंद्र ने किसानों को कर्ज माफ करने में कभी कोई रुचि नहीं दिखाई , देश के किसानों के अच्छे दिन आएंगे, आज पूरे देश के किसान कांग्रेस के पक्ष में खड़े हैं, आज सभी वर्ग आशा भरी निगाहों के साथ केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं!
Comments
Post a Comment