7/1/19, घर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपय चुराने वाली महिला दिल्ली से गिरफ्तार
हरमाड़ा इलाके में 2 माह पहले मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाली महिला को हरमाड़ा पुलिस ने रविवार को दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार महिला हरियाणा की रोहतक की रहने वाली है, वर्तमान में दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार में किराए के मकान में रह रही थी, गीत का पति संदीप आर्मी में बरेली के पास तैनात है, गीत पति को बिना बताए चोरी करने के लिए नवंबर माह में दिल्ली से जयपुर आई और हरमाड़ा की इंडियन गार्डन कॉलोनी में किराया के फ्लैट में रहने लगी, 25 नवंबर को पड़ोस में रहने वाली संगीता के घर का ताला तोड़कर ₹5 लाख रुपये, और एक मंगलसूत्र चोरी कर लिया, और अगले दिन फ्लैट बंद करके फरार हो गई, थाना अधिकारी हरमाड़ा राजेंद्र सिंह ने बताया कि, चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे मोबाइल टावरों से बीटीएस डाटा लेकर एनालिसिस करने पर एक मोबाइल नंबर मिला जिसकी जांच की तो सामने आया की यह सिम कार्ड फर्जी आईडी से लिया गया है, फिर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो गार्डन स्थित फ्लैट में रहने वाली अकेली महिला अचानक गायब हो गई थी, इस महिला की तलाश करते टीम दिल्ली पहुंची, और रविवार को पकड़ लिया, पूछताछ करने पर महिला ने वारदात कबूल कर ली, जांच में सामने आया की गीत ने संदीप नाम के युवक से लव मैरिज की जो आर्मी में नौकरी करते हैं, चोरी करने वाली वारदातों को उसने अपने पति को नहीं बताया था!
Comments
Post a Comment