31/12/18 गुजरात के स्कूलों में जय हिंद जय भारत बोलने पर ही लगेगी हाजिरी!

 जालौर के शिक्षक के सुझाव पर आदेश जारी, नए साल के पहले दिन से गुजरात बोर्ड के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी   का   तरीका   भी नया हो जाएगा, कक्षा में हाजिरी भरवाने के लिए  विद्यार्थियों को  प्रजेंट सर, या यस सर, की जगह  , जय हिंद जय भारत, बोलना होगा! गुजरात सरकार में राजस्थान के जालोर के  रालोद गांव निवासी शिक्षक संदीप जोशी के सुझाव पर यह नवाचार लागू किया है, दरअसल शनिवार को अहमदाबाद के  साबरमती रिवर फ्रंट के   किनारे पर यशवंत राव केलकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार  वितरण समारोह का आयोजन हुआ था , सम्मान के लिए रेवत गांव में इतिहास के   व्याख्याता   संदीप जोशी  को भी बुलाया गया था,  उस समय जोशी ने अपने नवाचार ओं की जानकारी दी,  मंच पर उपस्थित गुजरात के उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री ने  इसकी सराहना की  और सोमवार को सरकार  इसे लागू करने का आदेश जारी कर दिए!

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*