31/12/18 मौत के बाद स्टांप पेपर घोटाले में तेलगी बरी!
करोड़ों रुपए के स्टांप पेपर घोटाले के प्रमुख आरोपी अब्दुल करीम तेलगी समेत 8 आरोपियों को सोमवार को नासिक की सेंसस कोर्ट ने बरी कर दिया, यह फैसला तेलगी के मौत के करीब 1 साल बाद आया है, घोटाले से जुड़ी कई मामलों में तेलगी को दोषी ठहरा कर कुल 30 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, 202 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया था, बेंगलुरु जेल में सजा काटने के दौरान ही मेनिनजाइटिस बीमारी से पीड़ित तेलगी की 26 अक्टूबर 2017 को मौत हो गई थी, तेलगी के अलावा आरपीएफ के कर्मचारी ब्रज किशोर तिवारी, राम भाऊ पवार, मोहम्मद सरवर, प्रमोद डहाके , ज्ञानदेव वारके , विलास चंद्र जोशी, और विलास मोरे को राहत मिली है!
Comments
Post a Comment