17/1/19 सवर्णों को 10% आरक्षण देने में भाजपा शासित राज्य दिखा रहे हैं रुचि,, गुजरात , झारखंड,और यूपी में भी सवर्ण आरक्षण लागू! राजस्थान में मंत्री बोले आरक्षण लागू करना मुख्यमंत्री का दायित्व , अब तक सीएम का कोई आदेश नहीं!

 राजस्थान, गरीब सवर्णों को  आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने में भाजपा शासित राज्य   लगातार रुचि दिखा रही है, झारखंड, गुजरात, के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी आर राज्यपाल केक्षण लागू कर दिया गया है! लेकिन राजस्थान सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में  सरकारे असमंजस में है, प्रदेश में कार्मिक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग   से लेकर मंत्री तक को  सवर्णों के आरक्षण को  को लेकर कुछ भी नहीं पता है, केंद्र की अधिसूचना के बाद  प्रदेश में कैबिनेट की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई,  हालांकि भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने   राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए , सवर्णों का आरक्षण मुद्दा सदन में जरूर उठाया था!  आपको बता दें आरक्षण लागू करने के चार चरण है,1, सरकार पहले केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर प्रस्ताव तैयार करेगी  फिर विधि विभाग को भेजेगी 2,   विधि विभाग से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद  यह कैबिनेट  में भेजा जाएगा!3,  मंत्रिमंडल  यह प्रस्ताव मंजूर करेगा!4,  कर्मिक विभाग नोटिफिकेशन जारी कर आरक्षण लागू करेगा!  अब तक  राजस्थान प्रदेश में 50% आरक्षण है, ओबीसी 21%,  एससी 16%,     एस टी 12%,  एमबीसी 1%  इस प्रकार   कुल 50% आरक्षण राजस्थान में दिया जा रहा है!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता