1/1/19 भारत के मशहूर अभिनेता कादर खान नहीं रहे!
मशहूर अभिनेता कादर खान 81 साल की उम्र के थे 31 दिसंबर की रात को कनाडा में उनका निधन हो गया , वे काफी समय से बीमार चल रहे थे, कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था, उनका परिवार मुंबई में आकर बस गया, यहां पर कादर खान ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की प्रोफेसर बने इसके साथ साथ, कुछ नाटकों के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगे, राजेश खन्ना ने उन्हें जवानी दीवानी फिल्म से राइटर ब्रेक दिया, 1973 बतौर अभिनेता उन्होंने दाग फिल्म से डेब्यू का मौका मिल गया, इसके बाद कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, 200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर लेखक काम किया, उन्होंने धर्मवीर, कुली, हिम्मतवाला, मुकद्दर का सिकंदर, अग्नीपथ, अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में डायलॉग या कहानी लिखी!
Comments
Post a Comment