8/1/19, बांद्रा उदयपुर ट्रेन में वारदात , यात्री से 8 किलो सोने के जेवर से भरा बैग छीनकर भागे चोर निंबाहेड़ा के पास की घटना!

 बांद्रा उदयपुर ट्रेन में सोमवार सुबह   स्लीपर कोच  में सो रहे एक यात्री के सिरहाने रखा 8 किलो सोने से बने 2.5 करोड़    रुपए के मूल्य के जेवरात भरा बैग चुराने  के बाद चलती ट्रेन  से  कूदकर भाग गया, निंबाहेड़ा के पास हुई, जब ट्रेन की स्पीड कम  थी, शायद बदमाश को पता था कि  इस बैग में कीमती जेवरात है, संभावना यह है कि बदमाश मुंबई से यात्री के पीछे था! मुंबई में रणजी स्ट्रीट  जोहरी बाजार चरनी रोड निवासी  23 वर्षीय विपुल   विनोद रावल और 28 वर्षीय नरेंद्र पुत्र  प्रेमाराम टेलर यस गोल्ड कंपनी में सेल्समैन है, दोनों बांद्रा उदयपुर ट्रेन से  उदयपुर आ रहे थे,  विपुल और नरेंद्र ने जीआरपी  को बताया कि वे स्लीपर कोच S4 में 9और 10 नंबर सीट पर थे , लोअर सीट पर विपुल  और मिडल सीट पर नरेंद्र सो रहा था नरेंद्र के सिर के नीचे  बैग था जिसमें 8 किलो सोने के जेवर थे, करीब 5:30 से 6:00 के बीच  निंबाहेड़ा में रुकने के बाद ट्रेन धीरे-धीरे चित्तौड़ जा रही थी,  करघना के निकट एक युवक नरेंद्र के सिरहाने रखा बैग लेकर भाग गया, इसे नरेंद्र जाग गया  उस व्यक्ति के पीछे भागा , लेकिन बदमाश चलती ट्रेन  से नीचे कूद गया, नरेंद्र के चिल्लाने पर  जगे विपुल ने  चैन पुलिंग की तो     आरपीएफ   के जवान आऎ ,कोई नहीं दिखा, दोनों ने चित्तौड़ पहुंचने के बाद जीआरपी को जानकारी दी ! इससे पहले   ईसी ट्रेन में दो और वारदात  हो चुकी है,    पुलिस  इस दिशा में    जांच कर रही है कि   कहीं इस सेल्समैन की मिलीभगत तो नहीं है,  यह भी सोचा जा रहा है कि ट्रेन में किसी यात्री के पास 8किलो सोने यानी ढाई करोड़ का माल  भरा बैग हो  ऐसा बहुत कम होता है,  पूरी ट्रेन में या कोच में  कई यात्रियों के   बैग  या अन्य सामान रखे हुए थे, सिर के नीचे रखा यही  बैग खींचकर क्यों ले गया, यानी उसे इस बारे में पता था,   मुंबई के बड़े ज्वेलर्स व्यापारी या कंपनी के प्रतिनिधि  मेवाड़ में सप्लाई के लिए    इस ट्रेन में माल लेकर आते हैं यह दोनों सेल्समैन पहले भी माल लेकर आते रहे हैं! सूत्र के अनुसार बदमाशी मुंबई से ही इस ट्रेन में सवार हो गए या फिर वहां से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर     उनके   साथी रास्ते में कहीं    से! ट्रेन में चल गए

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता