1/1/19, मायावती की धमकी के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार वापस लेगी दलितों के केस!
मायावती ने कहा था कि; राजस्थान व मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार भारत बंद के दौरान एससी ,एसटी समुदाय के लोगों पर दर्ज किए गए केसो को वापस ले! ऐसा नहीं करने पर दोनों सरकारों को दिए समर्थन पर विचार किया जाएगा, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मायावती गलत नहीं कह रही है, कई लोग गलत तरीके से फसा दिए जाते हैं किसी निर्दोष को नहीं फसने देंगे, बसपा ने बिना मांगे समर्थन दिया है इसके लिए हम धन्यवाद देते हुए , दलित आंदोलन में जिन पर केस दर्ज हुए थे उनमें से कितने अपराधी थे या नहीं जांच का विषय है, किसी निर्दोष को फसने नहीं देंगे! गुण दोष के आधार पर केस वापस लिए जाएंगे, आपको बताते चलें कि दोनों प्रदेश में बसपा का कांग्रेस को समर्थन है, हालांकि बसपाके बिना भी दोनों जगह कांग्रेस को अन्य दल और विधायकों के समर्थन से बहुमत हासिल है, दबाव के पीछे 2019 के चुनाव में बसपा से गठबंधन और एससी- एसटी समुदाय को साधने की मजबूरी नजर आ रही है, राजस्थान में बसपा के कुल 6 सीट और मध्य प्रदेश में 2 सीट है,!
,
Comments
Post a Comment