31/12/18, हाई कोर्ट ने दिया सुझाव, बैंकों को दिया जाए लोन के बदले पासपोर्ट जमा करने का अधिकार!
चेन्नई; बैंकों के डिफॉल्टर्स के विदेश भागने के लगातार बढ़ते मामले के बीच मद्रास हाई कोर्ट ने बैंक को लोन के बदले पासपोर्ट जम! करने का अधिकार देने की वकालत की है, कोर्ट ने इसके लिए केंद्र को पासपोर्ट एक्ट में संशोधन का सुझाव दिया है, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एस वैद्यनाथन ने एक सस्पेंडेड आंगनवाड़ी वर्कर एस मंगलम की नौकरी पर बहाली की मांग से जुड़ी याचिका खारिज करने के दौरान यह सुझाव दिया!
Comments
Post a Comment