7/1/19, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर व्यापारियों से 1.5 लाख रुपए की ठगी!
जयपुर: माणक चौक में फर्जी पुलिसकर्मी गिरोह ने एक व्यापारी से 1.5 लाख की रुपए की ठगी की , पीड़ित धोकरिया भवन कीरो की गली निवासी राजू गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, वह जेवरात के ट्रेडिंग का कार्य करता है, शुक्रवार को ठाकुर पचेवर का रास्ता से वह व्यापारियों से भेजे गए माल का रुपया लेकर जा रहा था, रास्ते में सिविल ड्रेस में आए 4 लोगों ने उसे घेर लिया और बैग की तलाशी लेने लगे, रोका तो पुलिस की दोष दिखाते हुए डराने लगे, तलाशी के दौरान इन लोगों ने उसके बैग से एक 3:30 लाख रुपए निकाल लिए,
Comments
Post a Comment