18/1/19 राजस्थान विधानसभा कर्ज माफी पर ठप, तीन बार कार्रवाई स्थगित, भाजपा, रालोप, सीपीएम के विधायकों की बेल में नारेबाजी!
गुलाब चंद कटारिया ने कहा कर्जमाफी पर भ्रम या लंगड़ा आदेश, किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर पूरा दिन टकराव में बिता, भाजपा किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाकर हंगामा करती रही, उन्होंने कहा सीएम ने कहा था घोषणा पत्र के अनुसार 10 दिनों में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी होगी, 19दिसंबर और 25 दिसंबर को आदेश निकाले, दोनों देशों की भाषा गुमराह करने वाली है, पहले आदेश में लिखते हैं कि समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया जाता है, फिर 25 को फैसला करते हैं कि 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ होगा मुख्यमंत्री बताएं किसानों को भ्रमित करने के लिए लंगड़ा आदेश क्यों निकाला, मनसा क्या है! उपनेता राजेंद्र राठौड़ जी कटारिया का साथ देते रहे! जवाब में मुख्यमंत्री ने दो बार कहा कोऑपरेटिव बैंकों के पूरे कर्ज़ माफ किए जाएंगे, भाजपा ने केवल ₹50000 तक के कर्ज माफ करने की बात कही थी, हम दो लाख तक के कर्ज माफ कर रहे हैं, भाजपा राजनीति की कोशिश नहीं करें, कर्ज माफी का श्रेय लेने की कोशिश ना करें!
Comments
Post a Comment