31/12/18, राजस्थान प्रदेश का इम्तियाज पहला हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर घोषित!
जोधपुर; बेटियों का कोख में ही दम घुटने वाला डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज रंगरेज(41) को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर घोषित कर दिया! किसी डॉक्टर के हिस्ट्रीशीटर घोषित होने का राजस्थान सहित शायद देश का पहला मामला है! इम्तियाज पर पिछले 7 साल में जोधपुर जिले में ही 5000 लिंग परीक्षण का आरोप है, उसे जोधपुर के नागोरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है, डॉक्टर इम्तियाज 2016 में पहली बार भ्रूण जांच परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था! उस समय बालेसर सीएचसी का प्रभारी था, जेल हुईऔर निलंबित कर दिया गया लेकिन जेल से छूटते ही वाह इस घिनौने धंधे में फिर से जुट गया, अलग अलग समय में इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है आपको बता दें उसके पिता और डॉ नियाज भी बेटियों को कोख में ही कत्ल के इस धंधे में शामिल रहे हैं! आप को बता दे कि डॉक्टर इम्तियाज के पिता डॉक्टर नियाज गर्भपात के लिए कुख्यात है! जोधपुर में डीसीपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर की पहल पर ही इम्तियाज को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है , अमनदीप ने खुद डॉक्टर की डिग्री ले रखी है, उन्होंने कहा कि डॉ इमतियाज लिंग जांच कर अवैध रूप से गर्भपात करवाने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था,! उसके खिलाफ 4 केस कोर्ट में विचाराधीन है,, इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था
Comments
Post a Comment