5/1/18, पाकिस्तान की युवती ने जैसलमेर के सैनिको हनी ट्रैप में फंसा कर खुफिया सूचनाएं जुटाई!
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी युवती की की ओर से जैसलमेर के सैनिक को हनी ट्रैप में फंसा कर देश की सामरिक व गोपनीय सूचनाएं हासिल करने का मामला सामने आया है, जयपुर से जैसलमेर पहुंची इंटेलिजेंस की विशेष टीम सेना के जवान से पूछताछ कर रही है, सूत्रों के अनुसार सोमबीर सिंह नाम का जवान जैसलमेर सेना स्टेशन में तैनात है, और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की एक युवती ने अनिका चोपड़ा के नाम से फेसबुक पर उससे दोस्ती की , धीरे धीरे दोस्ती आगे बढ़ी, युवती ने खुफिया जानकारी सोमबीर सिंह से हासिल कर ली, उसके पास जम्मू के नंबरों से फोन आते थे! जैसलमेर से पहले यह जवान महाराष्ट्र के अहमदनगर में तैनात था, उसी समय यह मामला सुरक्षा एजेंसी के नजर में आया था!
Comments
Post a Comment