7/1/19, महेश्वरी महासभा का फैसला, अब हम 2 हमारे 3

 100 साल पहले बाल विवाह नहीं करने का फैसला लेने वाली अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी महासभा  , ने जोधपुर के महाकुंभ में एक और  बड़ा फैसला लिया है,  यह  फैसला है,  हम 2 हमारे 3  होंगे, देश में महेश्वरी समाज की आबादी  महज 10 लाख है और यह लगातार कम हो रही है,  महासभा   में उस पर चिंता जताई गई, महासभा की शनिवार देर रात तक चली कार्यसमिति  व कार्यकारिणी  मंडल के सभापति श्यामसुंदर सोनी,  के अध्यक्षता में हुई बैठक में  यह प्रस्ताव   रखा गया था  सोनी ने बताया कि समाज की जनसंख्या  को बढ़ाने के लिए या फैसला लिया गया है इस बैठक में समाज के आर्थिक , सामाजिक व शैक्षणिकछ स्तर को सुधारने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण पता भी रखे गए थे जिस पर अधिवेशन के समापन के अवसर पर  ध्वनि मत  से मंजूर कराए गए, महासभा के महा सभापति  श्यामसुंदर सोनी और महामंत्री संदीप  काबरा ने इन सभी प्रस्तावों से अवगत करवाया!

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*