29/1/19, राजस्थान में स्वाइन फ्लू दो और मौतें 55 नए मरीज, अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़े, 28 दिन में ले ली 75 जाने सरकार की कोशिश रही नकाब!
राजस्थान प्रदेश में स्वाइन फ्लू की आंकड़े ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पहली दफा जनवरी के 28 दिनों में 75 मौतों का आंकड़ा सामने आया है, इससे पहले यह आंकड़ा 51 से ज्यादा कभी नहीं पहुंचा, लगातार मौत के बाद सरकार के बंदोबस्त नाकाफी देख रहे हैं, सोमवार को भी दो जाने गई और 55 नए मरीज सामने आए हैं, पिछले 28 दिनों में 1911 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं ज्यादा पॉजिटिव जयपुर में 20 मिले!
Comments
Post a Comment