13/1/19 भाजपा विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे ने किया खारिज अपना नाम

 राजस्थान, 15 वी  विधानसभा के लिए रविवार को  नेता प्रतिपक्ष और उप नेता चुन लिए गए,  भाजपा ने पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया, और  पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़  को उपनेता बनाया,  भाजपा कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय हुआ ,  हालांकि  इससे पहले विधायकों ने  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  को  विधायक दल का नेता  बनाने का प्रस्ताव रखा था,  लेकिन वसुंधरा राजे ने विधायकों का धन्यवाद किया,  और फिर अपनी तरफ से गुलाबचंद कटारिया का नाम आगे बढ़ाया, इसके बाद कटारिया को नेता चुन  लिया गया,  कटारिया ने पार्टी के निर्णय अनुसार विधायक   राजेंद्र राठौर को उपनेता बनाने की जानकारी दी,  बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली  के आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन शनिवार देर रात तक इसमें बदलाव हो गया,    उनकी जगह  राष्ट्रीय महामंत्री  अरुण सिंह  और प्रदेश चुनाव प्रभारी   केंद्रीय एचआरडी मंत्री  जावेड कर  को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा! गया,  बैठक में मौजूद 71 में से 68 विधायकों ने   नेता के प्रस्ताव के समर्थन में   हस्ताक्षर किए, वसुंधरा राजे के प्रस्ताव होने तथा  कटारिया और राजेंद्र राठौर को चुने जाने के कारण  इनके साइन नहीं कराए गए, विधायक सिद्धि कुमारी   और राज बब्बर सिंह  सांखला  बैठक में हिस्सा नहीं लेने आए,   दोपहर2:00 बजे आयोजित बैठक आधे घंटे तक चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी प्रदेश के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी बीच मौजूद रहे,!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता