7/1/19, जयपुर से शुरु शिरडी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले दिन 57 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी!
जयपुर, रविवार को जयपुर से शिरडी के लिए पहली फ्लाइट शुरू हुई, फ्लाइट का संचालन स्पाइसजेट एयरलाइंस करेगी, फ्लाइट नंबर एस जी 34 26 योजना संचालित होगी, शनिवार को जयपुर से शिरडी के लिए सुबह 10:00 बजे फ्लाइट रवाना हुई, फ्लाइट सुबह 11:40 पर शिर्डी पहुंचे शिर्डी पहुंची ! वापसी में फ्लाइट एसजी 1215 शिर्डी से शाम 5:55 पर चलेगी, और रात 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी, इस विमान की क्षमता 78 सीट की है, विमान में पहले दिन 57 यात्रियों ने शिरडी के लिए उड़ान भरी, शिरडी के लिए फ्लाइट शुरू होने से जयपुर यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी,
Comments
Post a Comment