31/1/19 शंकराचार्य स्वरूपानंद ने की घोषणा 21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करने का ऐलान!
प्रयागराज; द्वारिका और बद्री का श्रम के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के या शिलान्यास का ऐलान किया है, प्रयागराज में कुंभ के दौरान गुरुवार से शुरू होने वाली विहिप की दो दिवसीय धर्म संसद से पहले की घोषणा की गई है, शंकराचार्य ने बीपी की धर्म संसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गली गली में धर्म संसद हो रहा है, उधर भाजपा नेता विनय कटारिया ने कहा कि स्वरूपानंद कांग्रेस का एजेंडा चलाते हैं वो राम मंदिर में अड़ंगा लगाने के हालात पैदा करना चाहते हैं!
Comments
Post a Comment