Posts

Showing posts from November, 2022

बलिया से बड़ी खबर--------- शिवपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग । आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख।

Image
ब्रेकिंग बलिया -------- बलिया से बड़ी खबर---------  शिवपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग । आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख।  आग से बीस हजार रुपये नगद,कपड़ा,घर का सारा सामान जलकर हुई राख।  ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू । नरही थाना क्षेत्र के अमाव शिवपुर का मामला

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और यातायात प्रभारी के द्वारा लोगों को ट्रैफिक के नियम बताते हुए

Image
रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल जनपद रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और यातायात प्रभारी के द्वारा लोगों को ट्रैफिक के नियम बताते हुए हेलमेट की यह नई पहल लोगों में खूब चर्चा का विषय रहा जिसे हमारे चैनल ने अपने कैमरे में किया कैद रायबरेली पुलिस की सराहनीय पहल बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को पुलिस अधीक्षक ने बांटा हेलमेट पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट लगाये लोगों को किया जागरूक वही नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर दिया धन्यवाद डॉ विक्रांत सिंह के सहयोग से बांटे गए सैकड़ों हेलमेट चालान की जगह गुलाब का फूल माला व हेलमेट मिलने पर लोगों में देखी गई खुशी हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से घर सुरक्षित पहुंचने की कही गई बात  पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की हो रही सराहना  शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास संपन्न हुआ कार्यक्रम बाइट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश देश का दर्पण न्यूज चैनल रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली मोब :- 8299670092  विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल एंकर रायबरेली में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही साथी के साथ धोखा किया बिना शट-डाउन के खंभे पर साथी लाइन मैन को खंम्भे पर चढा दिया जहां करेंट से लिपटकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई मौत का लाइव ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें की विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन फोन पर पावर हाउज़ से कन्फर्मेशन लेते लेते 11 हज़ार लाइन की चपेट में आकर करेंट से झुलस गया। दूसरी ओर टेलीफोन लाइन पर मौजूद पावर हाउज़ कर्मी ने फीडर कटने का कन्फर्मेशन भी दिया। दोनो टेलीफोन लाइन पर बने रहे। एक कन्फर्मेशन देने के बाद विभागीय बात बताता रहा और दूसरा कन्फर्मेशन लेने के बाद खम्बे पर चढ़ गया। लेकिन फिर जाने क्या हुआ कि लाइनमैन करेंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। फोन अब भी चालू था। नीचे खड़ा सहायक फिर चिल्लाया,फीडर चालू था,लाइनमैन गिर गया। पावर हाउज़ कर्मी अब भी वही द...

बिहार विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा नाजीम एण्ड सेन्सस पेट्रोल पम्प करौना मथना माल के समारोह के उद्घाटन समारोह

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से बिहार विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा नाजीम एण्ड सेन्सस पेट्रोल पम्प करौना मथना माल के समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा आस पास में बहुत से पेट्रोल हैं। इस पम्प पर ग्राहकों के हमेशा के क्वालिटी एवं क्वांटिटी शुद्धता रहेगी। इनका और भी पेट्रोल पंप है जैसे महुआ, सरैया एवं डभैच में हैं।पम्प संचालक सरफराज आलम ने कहा कि ग्राहकों की सेवा सभी दिनों के लिए है । जैसे शुद्ध पेयजल,हवा, चालकों के लिए स्नान एवं शौचालय की व्यवस्था है। इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन, कांग्रेस नेता हसीब अनवर, मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ नगीना राय, रामदीप कुमार, रामप्रवेश राय, सरपंच नबल कुमार, पूर्व सरपंच लालदेव कुशवाहा,अभिषेक जयसवाल, पत्रकार ललन ठाकुर, पूर्व समिति उपेन्द्र राय, संतोष कुमार, गुरु दयाल, अरुण कुमार, मोहम्मद वासिफ अख्तर, दिनेश कुमार, पम्प संचालक फिरोज खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। बाइट - बिहार विधान परिषद सदस्य मो कारी सोहैब बाइट - पम्प संचालक सरफराज आलम

राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया

Image
रिपोर्टर, विनय् प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल 30/11/2022 राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया पश्चिम बंगाल -राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली हुगली के पलता घाट समेत पूरे बंगाल की 9 फेरी घाट का उद्घाटन किया . हुगली के Champdani के पलता घाट पिछले 4 वर्षों से बंद था . जर्जर और बदहाल अवस्था के कारण राज्य सरकार के निर्देश पर इस फेरी सर्विस को बंगाल के अन्य 9 Ferry घाटों की तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवहन मंत्री Snehashish चक्रवर्ती के प्रयास से इस फेरी सर्विस को दोबारा से चालू कर दिया गया . इस Ferry service इसके दोबारा चालू होने पर तुरंत और खुशी जाहिर करते हुए Champdani नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 4 वर्षों से इस फेरी सर्विस सपारापार करने वाले 5000 यात्री जिनमें एक हजार की संख्या केंद्रीय विद्यालय मैं पढ़ाई कर ले जाने वाले छात्र-छात्राओं की है . काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. चापदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के अनुसार ममता बनर्जी ने विकास और उनके द्वारा साबित कर दिया...

जयपुर श्याम नगर में विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के नये कार्यालय का राजस्थान जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया शुभारंभ

जयपुर श्याम नगर में विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के नये कार्यालय का शुभारंभ राजस्थान जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ जोन-1 अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद फाउण्डेशन पदाधिकारियों ने मंत्री डॉ महेश जोशी का किया अभिनंदन मंत्री डॉ महेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को दीं शुभकामनाएं श्याम नगर में स्थित है नया कार्यालय

बलिया से बड़ी खबर --------–- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाटा ऑपरेटर के नही होने से आशा कार्यकत्रियों का नही मिल रहा वेतन ।

Image
ब्रेकिंग बलिया ------ बलिया से बड़ी खबर --------–-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाटा ऑपरेटर के नही होने से आशा कार्यकत्रियों का नही मिल रहा वेतन । आशा कार्यकत्रियों का वेतन नहीं मिलने से नाराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से कराया अवगत। आशा कार्यकत्रियों का छः माह से नही मिल रहा वेतन। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मामला।

रायबरेली। मंगलवार को जीआईसी मैदान में लगे रायबरेली उत्सव में फिल्म रायबरेली के अभिनेता गौरव कुमार ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक प्रेसवार्ता की,

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली *02 दिसम्बर से शहर में भी देखने को मिलेगी रायबरेली फिल्म*  रायबरेली। मंगलवार को जीआईसी मैदान में लगे रायबरेली उत्सव में फिल्म रायबरेली के अभिनेता गौरव कुमार ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक प्रेसवार्ता की, जिसमें गौरव कुमार के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही, अभिनेता गौरव कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमारी फिल्म रायबरेली हर जगह तो रिलीज हो गयी लेकिन रायबरेली में रिलीज नहीं हो पा रही थी जिसका कारण शहर में एक ही सिनेमा हॉल का होना हैं, आगामी 02 दिसम्बर को मिलन एन0वाई0 सिनेमा में फिल्म रायबरेली लगेगी, जो एक ही शो सुबह 10ः00 बजे से चलेगी। उन्होंने कहा कि रायबरेली फिल्म में रायबरेली की सभी ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया हैं जिसके कारण रायबरेली शहर का नाम देश-विदेशों में और चर्चित होगा। मेरा सपना था कि मैं अपने जिले को लेकर एक फिल्म बनाऊं, जो आज साकार होता दिख रहा हैं, साथ ही रायबरेली की जनता से हमें बहुत उम्मीद हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर देखेंगें। अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला और फिल्म हिट होती ...

जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी विहार 35 में नवीन ट्यूबवेल का उद्घघाटन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

Image
बालाजी विहार में ट्यूबवेल का हुआ उद्घघाटन उप जिलाप्रमुख मोहन डागर ने फिता काट किया शुभारंभ जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी विहार 35 में नवीन ट्यूबवेल का उद्घघाटन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उप जिलाप्रमुख डागर ने फिता काट, कर स्टार्टर का बटन दबाकर ट्यूबवेल का किया उद्घघाटन। डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवापुरा सरपंच रोहिताश भुमला, विकास समिति अध्यक्ष देवकरण महला, उपाध्यक्ष जेपी मीणा, सचिव सुभाष पारीक, महासचिव गणेश गुर्जर, सुनिल कुमार, महेन्द्र यादव, सूर्यकान्त शर्मा, राजाराम चौधरी, देशराज यादव,दलबीर सिंह, सतपाल राड, रामस्वरूप स्वामी शिवराज उदय, अमर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

छोटे लाल यादव जी अच्छे स्वभाव और लंबे योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा__जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली छोटे लाल यादव जी अच्छे स्वभाव और लंबे योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा__जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा आज दिनांक 30/11/2022 क़ो संघर्षशील अपने कार्यों के प्रति वफादार रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री छोटेलाल यादव जी जो 1997 से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मे योगदान  दें रहे थे जो आज उनके सेवानिवृत के अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी रायबरेली श्री मनीष कुमार मिश्रा जी ने अपराह्न उनके विदाई समारोह क़ो आयोजित करते हुए अपराह्न अपनी कुर्सी पर बिठाकर अधिकारी के रूप मे उनको विदाई दी यह देखते ही..  श्री छोटेलाल काफ़ी भावुक हो गए और अन्य विभाग के कर्मचारी भी इस विदाई समारोह क़ो देखने के लिए कार्यालय मे उपस्थित थे इस अवसर पर... जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी रायबरेली श्री मनीष कुमार मिश्र ने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अच्छे स्वभाव लम्बे योगदान कार्यशैली के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की... इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों ने माला फूल पहनाकर एवं उपहार देकर उनकी विदाई दी... इस अवसर पर मुख्य रूप...

जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ त्रिपोलिया बाजार स्थित आतिश मार्केट में नई इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ

Image
जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ  त्रिपोलिया बाजार स्थित आतिश मार्केट में नई इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ  जरुरतमंदों को मात्र 8रु में सम्मान के साथ उपलब्ध होगा भरपेट भोजन शुभारंभ अवसर पर मंत्री डॉ महेश जोशी ने नई इंदिरा रसोई में ही किया भोजन डिप्टी मेयर असलम फारूखी सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी रहे मौजूद  मंत्री डॉ महेश जोशी ने नई इंदिरा रसोई संचालक को दिए निर्देश भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने और आगंतुकों के सम्मान में कोताही नहीं बरतने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 साल के लंबे अंतराल के बाद चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित.गौरहाटी देवी तल्ला फेरी घाट का वर्चुअली उद्घाटन किया है.

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली , पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 साल के लंबे अंतराल के बाद चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित गौरहाटी देवी तल्ला फेरी घाट का वर्चुअली उद्घाटन किया है. तेलिनिपारा फेरी दुर्घटना के बाद प्रशासन ने इस घाट सहित कई अन्य घाटों को बंद कर दिया था। नया जेटी बनाकर इस फेरी को लॉन्च किया जा रहा है। इस फेरी के बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी होती।आभासी उद्घाटन में चंदननगर के महाकुमा शासक अयान दत्त गुप्ता, मेयर राम चक्रवर्ती , डेपुटी मेयर मुन्ना अग्रवल, इंदु बर्मन ,बिनय कुमार साव सहित अन्य पार्षद व स्थानीय निवासी शामिल हुए।

बलिया में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल।

Image
बलिया  में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान - बलिया यूपी डेट- 29/11/2022 एंकर- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक अधिवक्ता एक व्यक्ति को कालर पकड़कर के पीटते हुए नजर आ रहा है यह वायरल विडियो बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। जहां वायरल वीडियो में पुलिस के सामने ही मुवक्किल को वक़ील द्वारा पिटाई की जा रही हैं। वही लोगों का कैमरा चलते देख पुलिस ने बीच बचाव किया। जहां मामला शांत हो गया। वहीं अधिवक्ता का कहना है कि यह मेरा मुवक्किल है यह मुझे फोन पर उल्टा सीधा बोलता रहता है और आज तहसीलदार कोर्ट में मुझे गाली देने लगा जहां पर हाथापाई हो गई । बाइट -- राजू ओझा अधिवक्ता बलिया।

बलिया में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल।

Image
बलिया  में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान - बलिया यूपी डेट- 29/11/2022 एंकर- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक अधिवक्ता एक व्यक्ति को कालर पकड़कर के पीटते हुए नजर आ रहा है यह वायरल विडियो बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। जहां वायरल वीडियो में पुलिस के सामने ही मुवक्किल को वक़ील द्वारा पिटाई की जा रही हैं। वही लोगों का कैमरा चलते देख पुलिस ने बीच बचाव किया। जहां मामला शांत हो गया। वहीं अधिवक्ता का कहना है कि यह मेरा मुवक्किल है यह मुझे फोन पर उल्टा सीधा बोलता रहता है और आज तहसीलदार कोर्ट में मुझे गाली देने लगा जहां पर हाथापाई हो गई । बाइट -- राजू ओझा अधिवक्ता बलिया।

घाघरा नदी का कटान को रोकने के लिए महिलाओं ने सरयू नदी को किया पूजा अर्चना।

Image
 घाघरा नदी का कटान को रोकने के लिए महिलाओं ने सरयू नदी को किया पूजा अर्चना। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 29/11/2022 एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के बांसडीह विधानसभा के घाघरा नदी के किनारे बसे गांव रेंगहा, रामपुर नम्बरी सहित दर्जनों गांवों की स्थिति अब दयनीय हो गई है। जहां घाघरा नदी के कटान से इलाकाई लोगों में दहशत बना हुआ है। वही घाघरा नदी में हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन विलीन हो गए। घाघरा नदी कटान अब गांव तक पहुंच गई है जहां गांव को बचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने घाघरा नदी के किनारे माँ सरयू का पूजा अर्चना किया और पूजा अर्चना के दौरान घाघरा नदी से मन्नत मांगी है और कहा है कि हमारे पास पूजा अर्चना के अलावा अब कोई विकल्प नही हैं। माँ हमे अब भिक्षा दीजिये। बाइट- राजमुनि पूजा करती महिला।

महात्मा गांधी इंग्लिश स्कुल जालसु में बाल गोपाल योजना का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाप्रमुख मोहन डागर रहे मौजूद बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को मिलेगा पीने को दूध

Image
महात्मा गांधी इंग्लिश स्कुल जालसु में बाल गोपाल योजना का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाप्रमुख मोहन डागर रहे मौजूद बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को मिलेगा पीने को दूध  जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जाँलसु महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में राजस्थान सरकार की ओर से संचालित बाल गोपाल एवं नि:शुल्क यूनिफार्म वितरित योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ। उप जिलाप्रमुख डागर ने स्वयं दूध पीकर बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया  डागर ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत हफ्ते में दो दिन कक्षा 1 से 8वी तक के बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को दूध पिलाया जायेगा और नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत आज विधालय में छात्र छात्राओं को नि:शुल्क दो सेट यूनिफार्म के वितरित किये हैं जिसमें सिलाई के पैसे भी राज्य सरकार वहन करेगी जो सीधे विधार्थीयों के खाते में आयेगें।  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव ने की।  इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दामोदर तिवाड़ी, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रेखा शर्मा, विधा...

महात्मा गांधी इंग्लिश स्कुल जालसु में बाल गोपाल योजना का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाप्रमुख मोहन डागर रहे मौजूद बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को मिलेगा पीने को दूध

Image
महात्मा गांधी इंग्लिश स्कुल जालसु में बाल गोपाल योजना का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाप्रमुख मोहन डागर रहे मौजूद बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को मिलेगा पीने को दूध  जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जाँलसु महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में राजस्थान सरकार की ओर से संचालित बाल गोपाल एवं नि:शुल्क यूनिफार्म वितरित योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ। उप जिलाप्रमुख डागर ने स्वयं दूध पीकर बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया  डागर ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत हफ्ते में दो दिन कक्षा 1 से 8वी तक के बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को दूध पिलाया जायेगा और नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत आज विधालय में छात्र छात्राओं को नि:शुल्क दो सेट यूनिफार्म के वितरित किये हैं जिसमें सिलाई के पैसे भी राज्य सरकार वहन करेगी जो सीधे विधार्थीयों के खाते में आयेगें।  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव ने की।  इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दामोदर तिवाड़ी, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिका...

राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुंचे उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफूलवारा, दी बधाई

Image
 राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुंचे उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफूलवारा, ने बधाई दी    बाराबंकी। शमीम राइन को राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के पसमांदा समाज की हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे चौघरी केफुलवरा अंसारी वा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमीम राइन का 51 किलो का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पसमांदा मुसलमानो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो पूर्व की सरकारें पसमांदा समाज के लिये सोचा तक नही था वह काम मोदी और योगी सरकार ने कर दिखाया। पहले पसमांदा समाज के लोगों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता था और सरकारे बन जाने के बाद पसमांदा समाज को भूल जाते थे। उन्हें यह भी याद नहीं रहता था इन्हीं समाज की वजह से आज कुर्सी पर बैठे हैं, जो काम पूर्व की सरकारें नही कर सकती थी वह काम मोदी और योगी सरकार ने कर दिखाया। इस मौक मौजूद लोगों में उर्दू अकादमी के ...

सुभाष मेहरा सहायक न्यायिक कर्मचारी की निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप न्यायक्षेत्र जयपुर द्वारा दिनांक 18.11.2022 से चल रहे सामूहिक अवकाश के समर्थन में 30 November से राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के आवहान पर जिले के समस्त न्यायालयों में सामूहिक अवकाश

Image
सहायक न्यायिक कर्मचारी की निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप सामूहिक अवकाश के समर्थन में प्रदेश के आवहान पर जिले के समस्त न्यायालयों में सामूहिक अवकाश   देश का दर्पण न्यूज राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा, जयपुर द्वारा कर्मचारी श्री सुभाष मेहरा की दिनांक 10.11.2022 को हुई। निर्मम हत्या के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रान्तीय महासभा की बैठक जयपुर में दिनांक 29.11.2022 को आयोजित की गई। प्रदेशाध्यक्षा, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 30.11. 2022 से सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त न्यायालयों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित स्थाई लोक अदालत के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण के साथ-साथ समस्त न्यायालयों के कोर्ट मैनेजर, सिस्टम ऑफीसर, सिसटम असिसटेन्ट एवं रात्रिकालीन चौकीदार श्री सुभाष मेहरा की निगर्म हत्या के संबंध में निम्नलिखित मांगों के नहीं माने जाने तक सामुहिक अवकाश पर रहने के निर्णय की पालना में इस न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायालय के कर्मचारीगण दिनांक 30 नवम्बर 2022 से मांगे पूर्ण नही हो जाने तक सामुहिक अव...

उत्तर प्रदेश बाराबंकी में लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाली परिवहन की जनरथ एसी बस में अचानक लगी भीषण आग,,,

Image
देश का दर्पण न्यूज़ बाराबंकी संवाददाता अबू तलाहां लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाली परिवहन की जनरथ एसी बस में अचानक लगी भीषण आग,,, 30 से अधिक सवार सवारियों ने बस कूदकर बचाई अपनी जान एक दो लोग कूदने के दौरान झुलसे,, शॉर्ट सर्किट के चलते लगी एसी बस में लगी आग गोल्डन ब्लाजम रिजॉर्ट के सामने मोहम्मदपुर चौकी इलाके से कदमों की दूरी पर,,,, आग की लपटों को देखकर आवाजाही करने वाले लोगों में मचा हड़कंप,,, काफी समय तक दमकल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंची थी मौके पर,,, एसी जनरथ बस जलती हुई इलाके में लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर में प्रदूषण फैला रही थी,,, लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर बाराबंकी पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी।

मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण और बाल गोपाल योजना का शुभारंभ जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हवामहल विधानसभा स्थित गणगौरी बाजार स्कूल में किया योजना का शुभारंभ

Image
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण और बाल गोपाल योजना का शुभारंभ  जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हवामहल विधानसभा स्थित गणगौरी बाजार स्कूल में किया योजना का शुभारंभ  मंत्री डॉ महेश जोशी ने नन्हें मुन्हों को अपने हाथ से दूध का गिलास पिलाया बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म भी सौंपी कहा,स्कूलों में निशुल्क दुग्ध पान से बच्चे रहेंगे स्वस्थ स्वस्थ बच्चे ही उन्नत भविष्य की आधारशिला  बच्चों के लिये इस योजना के शुभारंभ पर मंत्री डॉ महेश जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार

मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण और बाल गोपाल योजना का शुभारंभ जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हवामहल विधानसभा स्थित गणगौरी बाजार स्कूल में किया योजना का शुभारंभ

Image
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण और बाल गोपाल योजना का शुभारंभ  जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हवामहल विधानसभा स्थित गणगौरी बाजार स्कूल में किया योजना का शुभारंभ  मंत्री डॉ महेश जोशी ने नन्हें मुन्हों को अपने हाथ से दूध का गिलास पिलाया बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म भी सौंपी कहा,स्कूलों में निशुल्क दुग्ध पान से बच्चे रहेंगे स्वस्थ स्वस्थ बच्चे ही उन्नत भविष्य की आधारशिला  बच्चों के लिये इस योजना के शुभारंभ पर मंत्री डॉ महेश जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार

पश्चिम बंगाल के हुगली में श्रीमती वैशाली डालमिया द्वारा आयोजित भगवान श्री रामचंद्र और सीता माता के पूजा और गृह यज्ञ समारोह और तीन आदिवासी परिवारों की बेटियों के बैवाहिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया,

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास कोलकाता , पश्चिम बंगाल 29/11/2022 www.deshkadarpannews.co श्रीमती वैशाली डालमिया द्वारा आयोजित भगवान श्री रामचंद्र और सीता माता के पूजा और गृह यज्ञ समारोह और तीन आदिवासी परिवारों की बेटियों के बैवाहिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सुभांकर सरदार संग सागरिका, सिवपदा महतो संग पूजा सरदार बिस्वनाथ हेंबराम संग सीमा टुडू इनका निवास स्थान सुंदरबन बसंती थाना नापुरगंज के निवासी है, दुआ है की आने वाले दिनों में उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़े।डालमिया परिवार हमेशा आदिवासी परिवारों के साथ है।इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे पश्चिम बंगाल के बिरोधी नेता सुभेन्दु अधिकारी , हुगली सांसद लॉकेट चाटर्जी , आसनसोल के भूतपूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, बिधायक संगमित्र पाल ,ओर अस्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया, यह कार्यक्रम बड़े हि उत्साह पूर्वक मनाया गया,

पश्चिम बंगाल के हुगली में श्रीमती वैशाली डालमिया द्वारा आयोजित भगवान श्री रामचंद्र और सीता माता के पूजा और गृह यज्ञ समारोह और तीन आदिवासी परिवारों की बेटियों के बैवाहिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया,

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास कोलकाता , पश्चिम बंगाल 29/11/2022 श्रीमती वैशाली डालमिया द्वारा आयोजित भगवान श्री रामचंद्र और सीता माता के पूजा और गृह यज्ञ समारोह और तीन आदिवासी परिवारों की बेटियों के बैवाहिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सुभांकर सरदार संग सागरिका, सिवपदा महतो संग पूजा सरदार बिस्वनाथ हेंबराम संग सीमा टुडू इनका निवास स्थान सुंदरबन बसंती थाना नापुरगंज के निवासी है, दुआ है की आने वाले दिनों में उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़े।डालमिया परिवार हमेशा आदिवासी परिवारों के साथ है।इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे पश्चिम बंगाल के बिरोधी नेता सुभेन्दु अधिकारी , हुगली सांसद लॉकेट चाटर्जी , आसनसोल के भूतपूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, बिधायक संगमित्र पाल ,ओर अस्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया, यह कार्यक्रम बड़े हि उत्साह पूर्वक मनाया गया,

पातेपुर के तिसिऔता थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोर्ट में पेशी नही होने पर वापस थाने लौट रही पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

Image
वैशाली पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट  पातेपुर के तिसिऔता थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोर्ट में पेशी नही होने पर वापस थाने लौट रही पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार एक मारपीट मामले का नामजद आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.                     इस संबंध में जानकारी देते हुए तिसिऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान मारपीट मामले में धारा 307 का अभियुक्त विशनपुर गोविंद गांव निवासी मो0 शोबराती के पुत्र मो0 रहमत को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त को थाने में तैनात एस आई संजीव कुमार बल के जवानों के साथ रविवार की सुबह ऑटो से हाजीपुर कोर्ट लेकर गए थे. रविवार होने के कारण कोर्ट में पेशी नही होने के कारण उसे वापस लेकर थाने लौट रहे थे. जैसे ही पुलिस अभियुक्त को लेकर डभैच्छ चौक से जंदहा जाने वाली मार्ग पर 200मीटर ही आगे बढ़ी थी की अभियुक्त ने पेशाब करने के लिए लिए गाड़ी रोकने के लिए कहा. जिसपर पुलिस के...

बलिया में धड़ल्ले से चल रही है अवैध खनन । गंगा नदी के किनारे धड़ल्ले से हो रही है अवैध खनन ।

Image
ब्रेकिंग बलिया -------- बलिया से बड़ी खबर ----------- बलिया में धड़ल्ले से चल रही है अवैध खनन । गंगा नदी के किनारे धड़ल्ले से हो रही है अवैध खनन । सोहांव ब्लॉक के समीप नदी के किनारे से हो रही है अवैध खनन।  अवैध खनन की मिट्टी को यूपी से भेजा जा रहा बिहार। शाम के समय होती हैं अवैध मिट्टी खनन। यूपी की मिट्टी को बिहार भेजने के मामले में जिला प्रशासन बेखबर । बलिया के नरही थाना क्षेत्र के सोहांव का मामला।

उत्तर प्रदेश रायबरेली में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़ घर मे रखा नगदी व जेवरातों लुटे। द

Image
रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल जनपद रायबरेली में दबंगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं दबंगों को कानून का नहीं है भय --दबंगो के दौसले बुलंद । आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़ घर मे रखा नगदी व जेवरातों लुटे। दबंगो ने महिला से की छेड़छाड़। पिता-पुत्र को अधमरा छोड़कर मौके से हुए फ़रार। दोनों की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती। दबंगो की दबंगई का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल। मिल एरिया थाना क्षेत्र के पुरे कंधई मजरे कंचोदा का मामला बाइट सी ओ सिटी वंदना सिंह

यूपी बलिया ,तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर । बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत । मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर किया जाम।

Image
ब्रेकिंग बलिया ------- बलिया से बड़ी खबर --------- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर । बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत । मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर किया जाम। काम कर लौट रहा था घर वापस युवक। गड़वार थाना क्षेत्र के मनियर का रहने वाला था 24 वर्षीय युवक। गड़वार थाना क्षेत्र के कनैला बिसुकिया मोड़ का मामला।

पश्चिम बंगाल चूचूरा में 13 वर्षीय संजय दत्त देवीपुर, कोदलिया 1, चुंचुरा के इटखोला इलाके में एक कच्चे मकान में खेल रहा था, तभी एक स्लैब बच्चे के सिर पर गिर गया.

Image
रिपोटर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम 28/11/2022 13 वर्षीय संजय दत्त देवीपुर, कोदलिया 1, चुंचुरा के इटखोला इलाके में एक कच्चे मकान में खेल रहा था, तभी एक स्लैब बच्चे के सिर पर गिर गया. जब उसे चंदननगर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.शव को चंदननगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.स्थानीय पंचायत सदस्य शंभु मलिक ने कहा कि बहुत ही बुरी घटना हुई है.

राजस्थान जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का विशाल धरना व विरोध प्रदर्शन ’’’

Image
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का विशाल धरना व विरोध प्रदर्शन ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर 28 नवम्बर, को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आज (सोमवार) को शिक्षा संकुल, जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज के विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मोर्चा के जयपुर जिले के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल कार्यकारिणी के सदस्य, वार्ड संयोजक, पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी बूथ अध्यक्ष एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें

उत्तर प्रदेश के बलिया ,संदिग्ध परिस्थितियों ने युवक का कुंए में मिला शव।

Image
संदिग्ध परिस्थितियों ने युवक का कुंए में मिला शव। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 29/11/2022 एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव में एनएच 31 में समीप बस्ती के बीचो बीच कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में हैं। अभीतक मृतक युवक की पहचान नही हो सकी हैं। वही सीओ सदर का कहना हैं कि हाँ आबादी के बीच मे कुंआ है तो सन्देहास्पद स्थिति मानी जा सकती हैं पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति अस्पष्ट हो पाएगी। बाइट- सीओ सदर बलिया।

रायबरेली से बड़ी खबर आखिर नेहरू नगर चौराहे के पास राणा बेनी माधव की लगी सिलाप ट पर किसने पोती कालिख

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्टज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल मोबाइल नंबर-8299670092 जनपद रायबरेली से बड़ी खबर आखिर नेहरू नगर चौराहे के पास राणा बेनी माधव की लगी सिलाप ट पर किसने पोती कालिख इस घटना से रायबरेली की जनता में आक्रोश भी है आखिर कौन था जिसने सिलाप ट पर कालिख पोती जिला प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से पता कर रहा है स्लग-अराजक तत्वों ने 18 57 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राणा बेनी माधव के शिलापट पर पोती कालिख प्रशासन में मचा हड़कंप एंकर-रायबरेली में अराजक तत्वों ने अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव की प्रतिमा के साथ लगे शिला पट्ट पर कालिख पोत दी है। जानकारी मिलते ही राना बेनी माधव समिति से जुड़े दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। समिति के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही सीओ सदर वंदना सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने आनन फानन शिला पट्ट पर लगी कालिख को साफ करा दिया है। हम बता दें कि राणा बेनी माधव रायबरेली के गौरव माने जाते हैं। यहां शंकरपुर स्टेट के राजा रहे राणा बेनी माधव ने 1857 की क्रान्ति में अपने 15 हज़ार स...

जयपुर में होने जा रहे संत समागम एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज गलता पीठ में स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज एवं युवराज गलता गादी स्वामी स्वामी राघवेंद्र आचार्य एवं रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया।

Image
जय श्री राम,जय श्री राम,,  ( सन्त महंतों ने किया संत समागम कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन ,, जयपुर में होने जा रहे संत समागम एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज गलता पीठ में स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज एवं युवराज गलता गादी स्वामी स्वामी राघवेंद्र आचार्य एवं रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने बताया कि श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर न्यास संस्था रजिस्टर ट्रस्ट एवं समस्त सत्संगी बंधु श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय गुरुवार 1 दिसंबर 2022 से शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को ब्रह्मलीन परम संत श्री मोहन दास जी महाराज लक्ष्मण झूला वाले की पावन स्मृति मैं संत समागम एवं मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। इसमें जयपुर शहर के सभी संत महंत उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम जयपुर के श्री रामआश्रम सत्संग मंदिर सिरसी रोड में आयोजित होगा। कार्यक्रम में 1 दिसंबर क...

सारदा कर्ता सदिप्त सेन को चंदननगर महकुमा कोर्ट लाया गया।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली,पश्चिम बांगल  28/11/2022 सारदा कर्ता सदिप्त सेन को चंदननगर महकुमा कोर्ट लाया गया। शारदा कंपनी के एक ग्राहक विश्वनाथ अधिकारी ने 13 05 2013 को चंदननगर एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया बाद में इस मामले में मनोज कुमार डगेल, अरविंद कुमार चौहान, देवयानी और सुदीप्त सेन के खिलाफ याचिका दायर की केस नंबर 243/13 दिनांक 1/12 /धारा 13.420/406/409. सुदीप्त सेन को 9 साल बाद लाया गया. जज ने जमानत देने से इनकार कर दिया.  20 12 22 को आरोपियों को फिर से उठाया जाएगा।

समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड शाहपुर बघौनी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता फैजी रहमान गजनफर शकील के द्वारा

Image
समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड शाहपुर बघौनी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता फैजी रहमान गजनफर शकील के द्वारा  समस्तीपुर मोहम्मद सिराज  समस्तीपुर ताजपुर शाहपुर बघौनी में कम्बल वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके आयोजन करता फैजी रहमान और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवीना पर शकील साहब इसमें गरीब लोगों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक सौ कंबल का वितरण किया गया गरीबों में काफी खुशी की लहर देखी गई यह कार्यक्रम मदरसा चौक इस्थित मोहम्मद फिरोज के घर पर आयोजित किया गया बताते चलें कि फैजी रहमान और गजनफर शकील लगातार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं और सिलाई कढ़ाई और टुयुशन बच्चों को पढ़ाने जैसे काम यातिम मजलूमों के लिए मसिहा के रुप में काम करते बिना प्रचार किए बिना दहेज प्रथा जैसी दिमाक को खत्म करने के लिए बहुत सारी जगहों पर मूहिम चला रहे हैं उन्होंने बताया कि आज जो मुसलमानों कि हालत है गरीबों से बत्तर सबसे बड़ा कारण यह है कि पैसा इलाम सब होने के बाद भी भिखारी कि तरह भिख मांगते हैं कितने शर्म कि बात है एक मां अपनी जिंदगी की पुरी दौलत दें सकत...

एसएसबी राजस्थान की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने जीती राष्ट्रीय स्तर की कांस्य ट्रॉफी

Image
एसएसबी राजस्थान की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने जीती राष्ट्रीय स्तर की कांस्य ट्रॉफी     देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस की राज्य विशेष शाखा की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की काउंटर आई.ई.डी प्रतियोगिता अग्निशमन-6 में श्री नरेन्द्र सिंह देवडा उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में 17 पुलिस अधिकारियों की काउंटर-आई.ई.डी टीम मय स्नाईफर डॉग बेबी ने भाग लिया व बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देष भर में द्वितीय रनर अप कांस्य ट्र्ॉफी जीती। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इन्टैलिजेन्स, श्री एस0 सेंगाथिर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यों की पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल की काउंटर आई.ई.डी क्षमता को परखा जाता है। एनएसजी मानेसर में हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में इस वर्ष देश भर से विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों की काउंटर-आई.ई.डी टीमों ने भाग लिया। एक्सरसाईज का उद्देष्य देष में आतंकवादियों द्वारा आईईडी के माध्यम से सुरक्षा बलों एवं जनमानस में भय कारित करने के उद्देष्य से बढती घटनाओं से निप...

एसएसबी राजस्थान की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने जीती राष्ट्रीय स्तर की कांस्य ट्रॉफी

एसएसबी राजस्थान की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने जीती राष्ट्रीय स्तर की कांस्य ट्रॉफी     देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस की राज्य विशेष शाखा की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की काउंटर आई.ई.डी प्रतियोगिता अग्निशमन-6 में श्री नरेन्द्र सिंह देवडा उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में 17 पुलिस अधिकारियों की काउंटर-आई.ई.डी टीम मय स्नाईफर डॉग बेबी ने भाग लिया व बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देष भर में द्वितीय रनर अप कांस्य ट्र्ॉफी जीती। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इन्टैलिजेन्स, श्री एस0 सेंगाथिर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यों की पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल की काउंटर आई.ई.डी क्षमता को परखा जाता है। एनएसजी मानेसर में हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में इस वर्ष देश भर से विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों की काउंटर-आई.ई.डी टीमों ने भाग लिया। एक्सरसाईज का उद्देष्य देष में आतंकवादियों द्वारा आईईडी के माध्यम से सुरक्षा बलों एवं जनमानस में भय कारित करने के उद्देष्य से बढती घटनाओं से निप...

राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के गुना थाना इलाके में1000 किलो गांजा पकडा है।

Image
*सीआईडी की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के गुना थाना इलाके में स्थानीय पुलिस की सहायता से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान नंबर के एक ट्रक में जलपाईगुड़ी से तस्करी कर लाया जा रहा 1000 किलो गांजा पकडा है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड रुपए है। गुना पुलिस द्वारा ट्रक सवार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झालावाड़ निवासी तस्कर महेंद्र सिंह ने राजस्थान में सप्लाई के लिए अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप मंगवाई है। सूचना पर डीआईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन व क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। एडीजी डॉ मेहरडा ने बताया कि शनिवार को टीम सरकारी गाड़ी से एमपी की तरफ रवाना हुई। सूचना के अनुसार पीछा कर रही सीआईडी टीम ने गुना से कुछ दूरी पहले राजस्थान नंबर के संदिग्ध ट्रक...

नागोरी समाज के सदस्यों ने रजिस्ट्रार संस्था जयपुर के निर्देश पर साधारण सभा में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी को चुना गया.*

Image
**तीन सालों से नागोरी समाज गाड़ीत सोसायटी के चुनाव पर लगी रोक की याचिका को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा निस्तारित करने के बाद नागोरी समाज के सदस्यों ने रजिस्ट्रार संस्था जयपुर के निर्देश पर साधारण सभा में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी को चुना गया.*   जिसमे समाज के मुअज्जीज और जिम्मेदार अनुभवी हाजी रईस मौलाना साहब को गाड़ित नागोरी समाज का प्रदेश अध्यक्ष. (सदरे मोहतरम )चुना गया . अब्दुल हकीम एडवोकेट को सचिव.  व हाजी मुन्ना खान को कोषाध्यक्ष.  पद पर नियुक्त किया गया .इनके साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन गया जो इस प्रकार है . 1.हाजी मिट्ठू खान. उपाध्यक्ष  2. हाफिज शरीफ खान .उपसचिव 3.रयाज खान. संगठन मंत्री  4.हाजी शब्बीर खान. उप कोषाध्यक्ष 5.इमरान खान .सदस्य 6.मुराद खान साहब राक्ष्या.सदस्य 7. रईस खान लडावत.सदस्य 8.वहीद खान शेख बिशयतीवाली.सदस्य 9.अशरफ खान झिलडा.सदस्य 10.अनीस खां.सदस्य 11.बाबू खां चोपड़ा सदस्य 12.हाजी रशीद खां सदस्य 13.रशीद खां शेख सदस्य 14.मुन्ना खान पटेल सदस्य 15. हाजी वली खां सदस्य 16.नवाब खान हजारण सदस्य 17. बुंदू खान सदस्य  18.अमीर ख...

रायबरेली मेंभूमाफियों ने प्रशासन से सांठ-गांठ कर लाखों रुपए की कीमती भूमिधरी जमीन पर जबरन किया अवैध निर्माण

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली देश का दर्पण न्यूज चैनल मोब :- 8299670092 जनपद रायबरेली में भूमाफिया तेजी से बढ़ रहे हैं जिला प्रशासन को भी ठेंगा दिखाने का कार्य करते हैं भूमाफिया आखिर कब होगी इन भू माफियाओं पर कार्रवाई कब जागेगा जिला प्रशासन स्लग:- भूमाफियों ने प्रशासन से सांठ-गांठ कर लाखों रुपए की कीमती भूमिधरी जमीन पर जबरन किया अवैध निर्माण एंकर यूपी के रायबरेली जिले में इन दिनों दबंगों के साथ साथ भूमाफियों के भी हौसले बुलंद हैं सरकारी मशीनरी को सिक्कों की खनक में अपना बनाकर खुल्लमखुल्ला अवैध निर्माण को अंजाम देते हैं ताजा मामला जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित सूची चौकी से चंद कदम दूरी पर का है जहां सूची चौराहा पर अरुणेश नाम के व्यक्ति के नाम हाइवे के किनारे लाखों रुपए की कीमती भूमि मौजूद है बीती रात दबंग कई संख्या में मिल कर अवैध निर्माण करने लगे पीड़ित ने इसकी सूचना जब तहसील प्रशासन को दिया तो कार्यवाही के बजाय उल्टा पुलिस ने पीड़ित को ही थाना पर बैठा दिया और और निर्माण चलता रहा हद तो तब पार हुई जब अवैध निर्माण को होने के बाद दिनभर अवैध निर्मा...

उत्तर प्रदेश बाराबंकी के जैदपुर में बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा न होने पर पीड़ित लगाकर रहा है थाने के चक्कर।

Image
Reporter.  Abu Talha Location. Barabanki Mob. 9369333372 उत्तर प्रदेश बाराबंकी के  जैदपुर में बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा न होने पर पीड़ित लगाकर रहा है थाने के चक्कर। आपको बता दे कि जनपद बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला शाह कटरा का है जहा पर बीते 24 नवंबर की रात अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी गए मो नफीस के घर करीब 4 लाख नगदी सहित जेवरात की चोरी हुई थी। जिसपर शिकायत के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल किया। वही आज मो नफीस कोतवाली पहुंचकर जल्द खुलासा करने की मांग उठाई

शिक्षक संघ रेसटा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित.. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने की मांग..

Image
शिक्षक संघ रेसटा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित.. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने की मांग..  जयपुर :  शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन राउमावि दादाबाड़ी कोटा में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव राखी गौतम व प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित व मालार्पण से हुई। विशिष्ट अतिथि उप महापौर पवन मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी,कांग्रेस युवा नेता शिवराज गुंजल,एससीबीईओ रामचरण मीना थे।अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा की सरकार ने संघ की बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जो अच्छा निर्णय है। लेकिन संघ की प्रमुख मांग उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, राज्य के सभी केडर के बंपर तबादले किए लेकिन 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों एक वर्ष से तबादला सूची का इंतजार कर रहे है इनकी तबादला सूची...

जनपद रायबरेली में धर्म परिवर्तन का यह रिश्ता तेजी से चल रहा है नहीं रुक रहा धर्म परिवर्तन का यह सिलसिला हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर फसाया जा रहा है

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश  रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल  8299670092 जनपद रायबरेली में धर्म परिवर्तन का यह रिश्ता तेजी से चल रहा है नहीं रुक रहा धर्म परिवर्तन का यह सिलसिला हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर फसाया जा रहा है जिसे दिखा रहा है हमारा चैनल पुलिस का कहना है दोनों को समझा-बुझाकर समझौता करा लिया फिलहाल यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है हमारा चैनल दिखा रहा है पूरी घटना पीड़िता ने क्या कहा सुने वसीम से समीर प्रताप सिंह बना और पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया वसीम से समीर प्रताप सिंह बना टीवी मकैनिक ने एक हिंदू लड़की को न सिर्फ अपने प्रेम जाल में फंसाया बल्कि उसे हासिल कर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। इसी बीच प्रेम जाल में फंसी हिंदू लड़की ने एक पुत्र का जन्म भी दिया। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब लड़की को पता चला कि समीर प्रताप सिंह नहीं यह तो वसीम है। दोनों में विरोध हुआ और मामला शहर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। लेकिन उस लड़की को बहरूपिया वसीम इतना क्या गुमराह किया होगा जितना पीड़ित युवती को शहर कोतवाली पुलिस दिया। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसे ड...

बलिया में दो भाईयों के बीच का झगड़ा पूर्व प्रधान की हत्या का कारण बना।

Image
दो भाईयों के बीच का झगड़ा पूर्व प्रधान की हत्या का कारण बना। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान --बलिया यूपी डेट -27/11/22 एंकर ---बलिया पुलिस को एक मिली बड़ी सफलता पूर्व प्रधान की हत्या का किया खुलासा 14 नवम्बर की रात्रि बरामदे मे सो रहे पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।इस गंभीर अपराधिक कृत्य के अनावरण हेतु एसपी बलिया ने 05 टीमो का गठन किया गया था जिसमें मुन्ना राजभर भलुही का नाम प्रकाश में आया मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हत्या में प्रयोग दांव/चापड को साथ में लेकर कहीं छुपाने के लिए भलुही से बघेवा रोड के रास्ते होकर कही जाने वाला है सूचना पर पुलिस बघेवा रोड पर ट्यूबेल के आड़ में छिपकर अभियुक्त का इंतजार करने लगी तभी एक मोटरसाइकिल नजदीक आने पर पुलिस ने टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया तभी वह व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करते हुए उसने तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई मे अभियुक्त मुन्ना राजभर घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में कर...

जयपुर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन शहीद स्मारक पर किसान कर रहे प्रदर्शन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वादा

Image
जयपुर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन शहीद स्मारक पर किसान कर रहे प्रदर्शन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वादा स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का किया था वादा सत्ता में आने के बाद किसानों के साथ अनदेखी की जा रही एमएसपी पर खरीद का कानून बनाया जाए जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके पहले भी केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा है अभी भी केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ेगा एमएसपी केवल कागजों में ही है

जयपुर में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के तत्वावधान हुआ सम्मेलन

Image
जयपुर में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के तत्वावधान हुआ सम्मेलन  जयपुर @दुर्गापुरा राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान आँडिटोरियम में राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के तत्वावधान में पंचम राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा राज्यमंत्री डाँ अर्चना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  अतिथियों ने माँ सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर सम्मेलन की शुरुआत की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर रहे। सम्मेलन में शैक्षिक समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ।  राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य मांगों का ज्ञापन समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्षा डाँ अर्चना शर्मा, उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर को सौंपा।  डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विधार्थीयों का भविष्य उज्जवल करने में शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है एवं पिछले वर्षों में आपके अथक प्रयासों से प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढा है  इस अवसर पर उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी, उपाध्य...

जयपुर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन शहीद स्मारक पर किसान कर रहे प्रदर्शन

Image
जयपुर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन शहीद स्मारक पर किसान कर रहे प्रदर्शन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वादा स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का किया था वादा सत्ता में आने के बाद किसानों के साथ अनदेखी की जा रही एमएसपी पर खरीद का कानून बनाया जाए जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके पहले भी केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा है अभी भी केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ेगा एमएसपी केवल कागजों में ही है

अवलेश सिंह ने बोला हमला,बीजेपी की जुमलेबाजी होगी खत्म।

Image
- अवलेश सिंह ने बोला हमला,बीजेपी की जुमलेबाजी होगी खत्म। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 26/11/2022 एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से जहां बलिया में जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने कहा कि मैनपुरी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपार मतों से चुनाव जीतने जा रही है। हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भारी समर्थन दिया है और तेजी से टीम काम कर रही है।डिम्पल यादव जी लाखो वोटों से चुनाव जीत रही है।और भारतीय जनता पार्टी की जुमला बाजी है वह खत्म होने जा रही हैं। बाइट- अवलेश सिंह जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव।

पश्चिम बंगाल हुगली मेंपूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*

Image
रिपोर्टर, बिनय प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल 25/11/2022 *पूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन* हुगली. बालागढ़ के जिराट कबूड़ा ग्राम में 48 तम सरदार बाड़ी का काली पूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. आयोजन काली चंडी साहित्य परिषद द्वारा किया गया. काली पूजा के आयोजक भरत चंद्र मंडल, शंभू नाथ मंडल, शिवनाथ मंडल एवं भोला नाथ मंडल इस पूजा और कवि सम्मेलन का मुख्य आयोजक है. काली पूजा को लेकर यहां तीन दिवसीय ग्रामीण मेला का भी आयोजन होता है. मेला देखने के लिए दूरदराज से लोगों की भीड़ उमड़ती है. कवि सम्मेलन का अध्यक्षता तारापीठ मंदिर के पुरोहित पुलक चटर्जी ने किया. संचालन मलय चंद्र हालदार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ मंडल ने किया. अतिथि के तौर पर शांता कर राय, मुरली चौधरी और सुचंद्रिता घोषाल चक्रवर्ती उपस्थित थे. कविता पाठ में विमल चंद्र पाल, देवनाथ विश्वास, सौमित्र चट्टोपाध्याय, राम पात्र, अशोक मुखोपाध्याय, जगदीश चंद्र पाल, साना मंडल, गोपाल चंद्र विश्वास, जयदेव पाल, निमाई देवनाथ, पापिया दे दास, उत्तम गांगुली, अंतरा चट्टोपाध्याय, सुरजीत गड़ाई, विकास राय, त...

बलिया में आपसी विवाद जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल।

Image
ब्रेकिंग बलिया ------ बलिया से बड़ी खबर ---------- बलिया में आपसी विवाद जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में दर्जनों की संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर किया हमला। हमले के दौरान महिला समेत आठ लोग हुए घायल। सभी घायलों का इलाज नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती। डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफ़र। पीड़ित परिवार ने थाना में दी तहरीर। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी। नगरा थाना क्षेत्र के गौवापर गांव का मामला।

एक व्यक्ति को छेड़खानी की शिकायत करना पड़ा भारी शोहदों ने जमकर पीटा।

Image
Reporter. Abu Talha Location. Barabanki Mob. 9369333372    एक व्यक्ति को छेड़खानी की शिकायत करना पड़ा भारी शोहदों ने जमकर पीटा।   एंकर,,,,, आपको बता दें पूरा मामला जनपद बाराबंकी के जैदपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बा का है जहां पर भतीजी के साथ कर रहे छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा को मोहम्मद अजीम व अजीम का चचेरा भाई अन्ना ने जमकर मारा पीटा। जिसमे पीड़िता के चाचा बुरी तरह से जख्मी हो गए। पीड़ित ने कोतवाली जैदपुर में तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई। वही पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। बाइट। पीड़ित

डाक विभाग के टिकट पर श्रीरामपुर के महेश का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर और रथ ।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल  डाक विभाग के टिकट पर श्रीरामपुर के महेश का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर और रथ । श्रीरामपुर महेश की रथ यात्रा 626 साल पुरानी है। इस मन्दिर का एक ओर सम्मान बढ़ा।  भारत सरकार और श्रीरामपुर नगरपालिका  के सहयोग से महेश जगन्नाथ मंदिर के परिसर मे फर्स्ट डे कवर पर स्टांप टिकट पर  आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई।इस उद्घाटन समारोह में  डाकघर के पोस्टमास्टर जनरल सुश्री शशिशालिनी कुजूर, साउथ बंगाल रीजन (region), पुरोहित गोराचांद अधिकारी ,चांपदानी विधायक अरिंदम गुइन, नगरपालिका चेयरमैन गिरिधारी साहा सहित अन्य लोग शामिल थे. इस अवसर पर पोस्टमास्टर ने कहा  कि डाक विभाग इस पारंपरिक रथ यात्रा और मंदिर को विश्व प्रसिद्ध बनाने का प्रयास कर रही है , महेश के बारे में  देश के आलावा पूरे विश्व में पहचान दिलाने की कोशिश किया जा रहा है। गुरुवार को महेश को यह उपलब्धि हासिल हुई। डाक के टिकट का संग्रहक, यह लोग टिकट संग्रह कर अपने देश और विदेशों में भेजते हैं।

डीए का भुगतान नहीं होने के विरोध में कोर्ट के सभी कर्मचारियों ने चंदननगर महकुमा कोर्ट गेट के सामने धरना दिया

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल  डीए का भुगतान नहीं होने के विरोध में कोर्ट के सभी कर्मचारियों ने चंदननगर महकुमा कोर्ट गेट के सामने धरना दिया.  वे हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।पुलिस की गाड़ी को रोक दिया गया और विरोध जारी रहा।  बुधवार को 30 संगठन विधानसभा गेट के सामने एकत्रित हुए और महंगाई भत्ते के आंदोलन में शामिल हो गए.उस आंदोलन में चंदननगर कोर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस की बर्बरता का पुरजोर विरोध किया.  उन्होंने कहा कि वे 7 तारीख को केंद्र आधारित आंदोलन में शामिल होंगे. हालांकि दो जजों ने डीए देवर के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है. इसलिए यह आंदोलन जारी रहेगा.  प्रदर्शनकारियों ने कहा।

गंदे पानी से परेशान होकर स्थानीय निवासियों के साथ जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया !

Image
गंदे पानी से परेशान होकर स्थानीय निवासियों के साथ जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया ! सांगानेर रामपुर फाटक के पास मंगलम आनंदा रोड़ पर कई महीनों से गंदे पानी के जामाव से तंग आकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा ! जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि के नेतृत्व मे सेकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया ! लोगों ने नगर निगम व जेडीए के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए ! पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने बताया की सांगानेर रामपुरा रेलवे फाटक से आनंदा रोड़ पर कई महीनों से गन्दा पानी भरा हुआ है जिससे सेंकड़ो कॉलोनी के हज़ारों लोगों को रोजाना आने जाने मे बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! कई बार महिलाएं, स्कूली बच्चे व वृद्धजन गंदे पानी मे गिर जाते है औऱ दुर्घटना का शिकार हो जाते है, कई बार नगर निगम व जेडीए के अधिकारों को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं है आज गुलाब नगर, सुन्दर नगर, देव नगर, राज नगर, अनीता कॉलोनी, कनकों की ढाणी, हज्यावाला व आस पास की लगभग 100 से ज्यादा कॉलो...

एक तरफ मेगा गंगा उत्सव तो दूसरी तरफ गंगा प्रदूषण चल रहा है।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल  26/11/2022 एक तरफ मेगा गंगा उत्सव तो दूसरी तरफ गंगा प्रदूषण चल रहा है। जोरा घाट पर चंदननगर नगर निगम के प्रबंधन में विभिन्न गंगा उत्सव कार्यक्रम हुए।  कई दिनों से गंगा के प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम ने पहल की है.लेकिन एक ओर जहां गंगा आरती नृत्य गीत के अलावा गंगा को कैसे प्रदूषित किया जा रहा है उसकी तस्वीरें भी पकड़ी गईं.कई जगहों पर गंगा के पानी में गंदा कचरा पड़ा हुआ है। कहीं कपड़े धोए जा रहे हैं। गंगा के पानी में प्लास्टिक की थैलियों को साफ किया जा रहा है। देखा गया कि गंगा के पानी में सीवेज का पानी मिल रहा है। यह दृश्य है भाजपा की हुगली जिला कमेटी के सदस्य प्रबीर पाक रा ने कहा कि चंदननगर नगर निगम वेतन नहीं दे पा रहा है, लेकिन गंगा उत्सव हो रहा है.  नगर पालिका ने स्टैंड पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी थी. उसके बाद भी बड़े मंच पर आयोजन क्यों हो रहा है. मेले की सरकार.अचानक गंगा उत्सव का आयोजन होता दिख रहा है.  मेले का आयोजन लाखों रुपये की लागत से किया जा रहा है।  बीजेपी का सवाल है कि यह पैसा कहां से आ रहा है?

बलिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे धरने पर बैठे

Image
स्टोरी स्लग- धरने पर बैठे अध्यापक। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 26/11/2022 एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे से छात्र नेता झुन्नू सिंह के लड़के अविनाश सिंह नन्दन ने गाली गलौज किया। चीफ प्रॉडक्ट ने अपना पारा नही संभाल पाये। और उन्होंने भी अविनाश सिंह नन्दन व उनके समर्थकों से गाली गलौज करने लगे।वही सूचना पर पहुची पुलिस मामले को सांत कराई।वही विद्यालय के अध्यापकों ने आज विद्यालय कैम्पस में विद्यालय की पढ़ाई बाधित कर धरने पर बैठ गए।औऱ उन्होंने मांग की कि जबतक गाली गलौज करने वाले गिरफ्तार नही होंगे तबतक धरना जारी रहेगा। बाइट- चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे ।

एएनएम सेंटर में रखा गया भूसा, एएनएम सेंटर में भूसा रखने से स्वास्थ्य महका बेख़बर।

Image
- एएनएम सेंटर में रखा गया भूसा, एएनएम सेंटर में भूसा रखने से स्वास्थ्य महका बेख़बर। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी-9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 26/11/2022 - उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काफी आरएस कर रही हैं और बेहतर बनाने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी हॉस्पिटलों पर दौरा कर रहे हैं। कि कैसे बेहतर से बेहतर बनाया जाय । लेकिन बलिया में स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा हैं।जी हाँ बलिया के सोहांव ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहांव में बना एएनएम सेंटर अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा है। इस एएनएम सेंटर में आवारा पशुओं के लिए भूसा भरा हुआ है। योगी सरकार पैसे जनता को हर सुविधा देने के लिए एएनएम सेंटर बनाया है।जहाँ सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजना जनता तक पहुँचे लेकिन जब एएनएम सेंटर की स्थिति को देखी गई तो लगा कि सरकार की सरकारी योजनाओं से जनता को लाभ नही मिल रहा होगा। आखिर कैसे एएनएम सेंटर पर एएनएम के द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जाता होगा। ऐसे में सरकार कैसे स्वास्थ्य विभाग को बेहतर कर पायेगा यह एक बड़ा सवाल है। नया प्राथमिक स्वास्थ्य ...

फ़ायरिग़…. हत्या ओर अब फिर नेटबंदी ..।* - भीलवाड़ा में बड़ला चौराहे पर गोलीकांड के बाद गर्माया माहोंल, अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़ ।

Image
✍🏻 *फ़ायरिग़…. हत्या ओर अब फिर नेटबंदी ..।* - भीलवाड़ा में बड़ला चौराहे पर गोलीकांड के बाद गर्माया माहोंल, अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़ ।  - फ़ायरिंग में एक युवक की मोत , एक घायल ।  - खून के बदले खून किए जाने की चर्चा , जाँच में जुटी पुलिस ने कुछ सन्दिग्ध को लिया हिरासत में ।  -अब भीलवाड़ा में नेटबंदी ओर धारा 144 की चल रही तैयारी ।  -अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट पर रहेगी रोक, कुछ ही देर में जारी होंगे आदेश।

मोगरा थाना पुलिस ने चार युबक को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली ,पश्चिम बंगाल  25/11/2022 मोगरा थाना पुलिस ने चार युबक को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया हुगली:मोगरा थाना पुलिस ने चार युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। इन आरोपियों पर बंसबेडिया मे आयोजित कार्तिक पूजा के दौरान घूमने गए लोगों के घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप है। आरोपी सुभाषिश हालदार (21) त्रिवेणी का बासिंदा है। आरोपी हीरा मालिक (27), मालेक अली उर्फ अब्दुल (20), विश्वजीत अधिकारी उर्फ बड़का (21), यह तीनों आदिसप्तग्राम इलाक़े के बासिंदा है।इन आरोपियों को मोगरा ग्रामीण अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद रिमांड अर्जी के साथ चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को भी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा

Image
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को भी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर उप चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवार लालचंद मूंड के समर्थन में मतदान की अपील की,सांसद बेनीवाल के साथ प्रत्याशी लालचंद मूंड सहित कई नेता साथ रहे !   सांसद बेनीवाल ने कहा राजस्थान सरकार को जल्द से जल्द ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करके शेडो पोस्ट सृजित करने की जरूरत है ताकि ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ न्याय हो सके,उन्होंने कहा की आरएलपी ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और जरूरत पड़ी तो सड़क पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ! बेनीवाल ने कहा की भाजपा और कांग्रेस की मिला जूली के कारण प्रदेश का विकास चौपट हो गया !  *यह भी कहा* बेनीवाल ने लालचंद मूंड के समर्थन में विभिन्न गांवों में जन संपर्क सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की सरदारशहर को यहां विधायक रह चुके नेताओ ने लम्बे समय तक ठगा और क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा ,बेनीवाल ने कहा यहां के नेताओ ने क्षेत्र के लोगो को ढगा क्योंकि पहले अंग्रेजो का राज,उसके बाद जागीरदारों का...

बाराबंकी जिले के सफेदाबाद स्थित कालिकारेस्टोरेंट के दबंग मैनेजर और उसके साथियों ने जमकर तांडव मचायाए बर्थडे पार्टी मनाने आए ग्राहक के साथ की जमकर मारपीट पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज

Image
Reporter. Abu Talha Location. Barabanki Mob. 9369333372 , बाराबंकी जिले के सफेदाबाद स्थित कालिकारेस्टोरेंट के दबंग मैनेजर और उसके साथियों ने जमकर तांडव मचायाए बर्थडे पार्टी मनाने आए ग्राहक के साथ की जमकर मारपीट पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज   एंकर,,,, बताते चलें कि मारपीट का यह पूरा मामला बाराबंकी जिले से होकर गुजरे अयोध्या हाईवे पर स्थित सफेदाबाद में कालिका हवेली नाम के रेस्टोरेंट का है। जहां रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत करीब दो दर्जन लोगों पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। इस मारपीट में इशांत मिश्रा और शौर्य मिश्रा नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि कालिका रेस्टोरेंट में खाना खाने आए लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी के मुताबिक रेस्टोरेंट्स के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। जिससे पहचान के बाद बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट-पूर्णेंदु सिंह, एएसपी, बारा...

सोनी टीवी पर प्रसारित शो अहिल्याबाई के निर्माता का किया विरोध महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण पर जताई आपत्ति

Image
सोनी टीवी पर प्रसारित शो अहिल्याबाई के निर्माता का किया विरोध महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण पर जताई आपत्ति भरतपुर 25 नवंबर/ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो अहिल्याबाई में भरतपुर साम्राज्य के संस्थापक महाराजा सूरजमल के गलत चरित्र चित्रण और अभद्र भाषा से आहत होकर भरतपुर के जाट समाज और जिला गडरिया , गाडरी ,बघेल महासभा ने आज एक संयुक्त बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जाट समाज के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने की। बैठक को संचालन करते हुए मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल अहिल्याबाई में महाराजा सूरजमल जी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हैं और चरित्र को भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिससे भरतपुर की जनता आहत है, इसी संदर्भ में आज की बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर एडवोकेट साहब सिंह ने कहा कि इस सीरियल के निर्माता लेखक और टीवी चैनल पर कुम्हेर थाने में उनके द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।  समाजसेवी दिनेश बघेल ने कहा कि महापुरुष सभी समाजों के होते हैं और महाराजा सूरजमल जी व होल्कर घराने के संबंध बहुत ही प्रगाढ़ रहे हैं ।महाराजा सूरजमल जी के समर्थन में होल्कर...

उत्तर प्रदेश रायबरेली ,कमला पसंद पान मसाला कंपनी की गाड़ी लूटकर बदमाश हुए थे फरार जनपद रायबरेली की पुलिस ने किया खुलासा

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली जनपद रायबरेली से बड़ी खबर योगी सरकार में किसी भी सूरत पर बदमाश नहीं बच पाएंगे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी टीम बनाकर कार्य कर रहे हैं जिसमें आज रायबरेली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली कमला पसंद पान मसाला कंपनी की गाड़ी लूटकर बदमाश हुए थे फरार जनपद रायबरेली की पुलिस ने किया खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कुशल नेतृत्व में शातिर लुटेरे आखिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे शातिर लुटेरे कमला पसंद पान मसाला कंपनी की गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे जिसे जनपद रायबरेली की पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया लूट की गाड़ी सहित लाखों की कीमत कमाल हुआ बरामद हाल ही में लूट की घटना ने खोली थी पुलिसिंग की पोल जिस पर एसओजी टीम मिल एरिया पुलिस को मिली सफलता और आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में हुआ खुलासा बाइट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

पातेपुर प्रखंड के महुआ ताजपुर मार्ग में बरडीहा वुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ के लिए 1551 कुँवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा .

Image
वैशाली पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट  पातेपुर प्रखंड के महुआ ताजपुर मार्ग में बरडीहा वुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ के लिए 1551 कुँवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा .कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान पातेपुर महंथ बाबा विश्वमोहन दास पातेपुर पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी के साथ यज्ञ कमिटी के सदस्य एवम पदाधिकारी के साथ हजारों की संख्या में कलश यात्रा में श्रद्धालु साथ चल रहे थे.लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के के लिए सुबह से ही हाथी घोड़े और आधा दर्जन बैंड बाजों के साथ कुँवारी कन्याओं ने कलश लेकर दभइच स्थित अति प्राचीन मंदिर बाबा दरवेशवर नाथ मंदिर परिसर पहुँचे जहां पहले से मंगाई गई पहलेजा घाट का पवित्र जल को वैदिक आचार्य अरुण पांडेय के मंत्रोचार से शुद्धिकरण करने के बाद कुँवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण करने के बाद आधा दर्जन घोड़े बैंड बाजे के साथ अपने माथे पर कलश धारण कर रवाना हुई और 5 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पहुँची जहाँ पूर्व से स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन पूर्व विधायक प्रेमा ...