जयपुर, 15 जुलाई 2023,,नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन की लॉंचिंग रविवार को करेंगे जेपी नड्डा, एक अगस्त को जयपुर में महाआंदोलनः- सीपी जोशी


नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन की लॉंचिंग रविवार को करेंगे जेपी नड्डा, एक अगस्त को जयपुर में महाआंदोलनः- सीपी जोशी

देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर

जयपुर, 15 जुलाई 2023। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले जन आंदोलन ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन की लॉंचिंग के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को जयपुर के बिलवा स्थित चंदन वन वाटिका आ रहे हैं। जहां से वे इस आंदोलन की लॉंचिंग करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व सभा स्थल पर पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने तैयारियों का जायजा लिया।
सभास्थल पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जयपुर से शुरू होेने वाले नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन में मुख्य रूप से पेपर लीक से युवा परेशान, भ्रष्टाचार खुलेआम, दलित अत्याचार खुलेआम, बहन बेटियांे पर अत्याचार, कर्ज से मरता किसान और अपराध बेलगाम इन सभी घटनाओं को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जाएगा। महिला दुष्कर्म के मामलों में आज राजस्थान देश में पहले नंबर पर है। इससे राजस्थान की छवि पूरी तरह धूमिल हो रही है।
सीपी जोशी ने कहा भाजपा द्वारा निरंतर प्रदेश में युवा, किसान और महिला विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कैंपेन चलाए जा रहे हैं। जिसमें पूर्व में महिला मोर्चा द्वारा महिला उत्पीडन के खिलाफ जयपुर में थाली नाद आंदोलन, झुंझुनू में किसान आक्रोश महाघेराव और 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएसी घेराव किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों के साथ छलाव किया है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इस कदर बढोतरी हुई है। आज गांव, शहर घर, बाजार और किसी सार्वजनिक स्थान पर भी सुरक्षित नहीं है। भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मामलों से आमजन बदहाल है। इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान मुहिम चलाई जा रही है। प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूंठ पे झूंठ बोल रही है। अपराध बेलगाम है, एनसीआरबी के आंकडो को देखिए महिलाओं के ऊपर तेजाब डालना मारकर शव कुंए में डाल देना इस तरह की घटनाएं आए दिन बढ रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने प्रचार में व्यस्त हैं महिला अपराधों पर एक शब्द तक नहीं बोलते क्या मुख्यमंत्री को इन सभी घटनाओं पर नहीं बोलना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*