लखीमपुर खीरी 18 जुलाई।,,डीईओ ने आबकारी दुकानों का निरीक्षण* *विशेष प्रवर्तन अभियान में धरे गए 14 अवैध शराब कारोबारी* *प्रशासन, पुलिस,आबकारी महकमे की टीमो ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप*
*डीईओ ने आबकारी दुकानों का निरीक्षण*
*विशेष प्रवर्तन अभियान में धरे गए 14 अवैध शराब कारोबारी*
*प्रशासन, पुलिस,आबकारी महकमे की टीमो ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप*
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चला, जो 22 जुलाई तक अनवरत चलेगा।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने खम्भारखेडा, पतरासी, शारदानगर, ढकेरवा, रकहेटी, निघासन व पलिया मे आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। वही सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको ने भी अपने क्षेत्रांतर्गत स्थित देशी मदिरा,विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। डीईओ ने बताया कि जिले में दबिश के दौरान जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किया। 275 लीटर अवैध शराब और लहन 2050 किग्रा बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षक ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।
मंगलवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रूद्र कांत मिश्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम रघुवा घाट थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से प्लास्टिक की बोतलों में कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम सिंगहा कलां, खैरीगढ़ थाना सिंगाही में दबिश देकर संदिग्ध घरों और नालों के पास से से कच्ची शराब, प्लास्टिक के थैलों में लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम बसंतापुर कलां, बिहारीपुरवा जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में जंगल से संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और लहन गड्ढों से बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया एवं 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम पड़रियापुरवा थाना भीरा एवं ग्राम मुड़ा सवारन, अलीगंज, देवरिया, अलियापुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और खेतों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर एक अभियुक्त को संदिग्ध घर से कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम गाजीपुर नहर किनारे थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में नहर किनारे से प्लास्टिक के पाउचों में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम कफारा नाला थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में नाले किनारे से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया गया।
Comments
Post a Comment