एसीबी का सबसे बड़ा धमाका* (केसावत रिश्व्त लेते गिरफ्तार)
*एसीबी का सबसे बड़ा धमाका*
(केसावत रिश्व्त लेते गिरफ्तार)
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
एसीबी ने बड़ा धमाका करते हुए घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को साढ़े 18 लाख की रिश्व्त लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने साथ ही 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। दलाल रविंद्र व दो अन्य को गिरफ्तार किया है। केसावत ने अधिषाषी अधिकारी की भर्ती लेकर रिश्वत मांगी थी। एसीबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी,डीआईजी रणधीर सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही हुई। एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत,राजेंद्र नैन, डीएसपी राजेश जांगिड़, सचिन शर्मा की टीम द्वारा इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
Comments
Post a Comment